|
झारखंड में खदान दुर्घटना, 'दो की मौत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राज्य झारखंड में पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि तसरा इलाक़े में एक खदान के धँसने से दो लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक इस खदान में पिछले एक साल से खनन नहीं हो रहा था. जिन दो लोगों की मौत हुई है वे खदान से कोयला चुराने के लिए आए थे. अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक खदान में अभी पाँच लोग फसे हुए हैं. ये खदान धनबाद शहर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है. ये घटना शनिवार को हुई थी लेकिन पुलिस को दोनों लोगों की लाश रविवार को मिली है. पाँच दिन पहले ही झारखंड-पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा पर स्थित एक कोयला खदान में भी दुर्घटाना हुई है. कई लोग अब भी इस खदान में फसे हुए हैं. फंसे लोगों का पता लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अब सेना की मदद माँगी है. ये खदान वर्ष 1970 में ही बंद घोषित कर दी गई थी लेकिन इसके बावजूद खदान से अवैध खनन जारी था. | इससे जुड़ी ख़बरें खदान हादसा: सेना से मदद की गुहार06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस तीन दिन बाद भी लोग खदान में फँसे हैं05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस खदान दुर्घटना: शिबू सोरेन दौरा करेंगे04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कोयला खदान में पानी,लोग फँसे 03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||