|
कश्मीर में बस मार्ग पर विस्फोट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस यात्रा मार्ग में एक बम विस्फोट हुआ है जिसमें सात लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा रास्ते में बारूदी सुरंगें बरामद की गईं हैं जिन्हें नाकाम कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि विस्फोट से जो लोग घायल हुए वे यात्रा मार्ग के निर्माण कार्य में लगे थे. यह विस्फोट श्रीनगर से 35 किलोमीटर दूर हाजीवीरा गाँव के निकट हुआ. इसी रास्ते से सात अप्रैल को श्रीनगर से मुज़फ़्फ़राबाद को पहली बस रवाना होगी. भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहली बस को मुज़फ़्फ़राबाद रवाना करेंगे. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी भी मौजूद रहेंगी. इसके पहले भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने बस के रास्ते से दो बारूदी सुरंगें बरामद की हैं. सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि 70 और 60 किलो की इन सुरंगों को नाकाम कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा चरमपंथियों के हमलों की आशंका को देखते हुए श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा के कुछ यात्रियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. चरमपंथियों ने धमकी दी है कि इस सेवा से यात्रा करना ख़तरे से ख़ाली नहीं है, उनका कहना है कि "यह बस सेवा कश्मीर की आज़ादी के अभियान से भटकाव है." सोमवार को सात अप्रैल को चलने वाली श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस की यात्रा के लिए बारामूला से कमान पुल के बीच कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्वाभ्यास किया गया था. पहले यह पूर्वाभ्यास श्रीनगर से कमान पुल तक किया जाना था लेकिन व्यावहारिक कारणों से इस अभ्यास का रास्ता छोटा कर दिया गया. कमान पुल भारतीय कश्मीर का उड़ी सेक्टर का आख़िरी चेक नाका है. सात अप्रैल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह श्रीनगर के शेरे कश्मीर स्टेडियम से श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||