BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 03 अप्रैल, 2005 को 08:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत पाकिस्तान को राज़ी करेगा
कश्मीर में बस यात्रा की तैयारी
कश्मीर के दोनों हिस्सों के बीच पाँच दशकों से कोई संपर्क नहीं है
भारत प्रशासित कश्मीर के नेताओं को मुज़फ़्फ़राबाद जाने वाली बस में स्थान देने से पाकिस्तान के इनकार पर भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान को आपसी संपर्क को बढ़ाने के लिए राज़ी करने का प्रयास करेगा.

मॉरिशस की यात्रा से वापसी पर पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा,'' हमारा मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आवागमन और विचारों का आदान-प्रदान मुक्त हो रूप से हो. हमारा प्रयास होगा कि पाकिस्तान को लोगों के आपसी संपर्क को जहाँ तक संभव हो, प्रोत्साहित करने के लिए राज़ी किया जाए.''

मनमोहन सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा,'' पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ दोनों देशों के संबंधों के लिए महत्वपूर्ण हम हर मुद्दे पर बातचीत करने के इच्छुक हैं.''

इसके पहले पाकिस्तान के भारतीय नेताओं को श्रीनगर से मुज़फ़्फ़राबाद जाने वाली बस में स्थान देने से इनकार करने पर भारत प्रशासित कश्मीर के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

जम्मू- कश्मीर विधानसभा में शनिवार को इस पर जमकर हंगामा हुआ और कार्यवाही थोड़े समय के लिए स्थगित करनी पड़ी थी.

'दुर्भाग्यपूर्ण'

मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद को विधानसभा में बयान देना पड़ा जिसमें उन्होंने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया. लेकिन उन्होंने कहा कि बस सेवा की शुरुआत कहीं बड़ा क़दम है और हमें इसके ख़राब पक्ष को अधिक तूल नहीं देना चाहिए.

लेकिन विपक्ष मुफ़्ती मोहम्मद सईद के बयान से संतुष्ट नहीं था. उसका कहना था कि पाकिस्तान ने 'राज्य के चुने हुए प्रतिनिधियों की बेइज्ज़ती की है.'

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सात अप्रैल को श्रीनगर से मुज़फ़्फ़राबाद जाने वाली बस के साथ भारत राजनीतिक नेताओं के जाने के अनुरोध को ठुकरा दिया था.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय अधिकारियों को भेजे संदेश में कहा था कि यह प्रावधान सिर्फ़ उन लोगों के लिए है जो अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए मुज़फ़्फराबाद जाना चाहते हैं.

भारत के आठ प्रमुख कश्मीरी राजनीतिक नेताओं ने मुज़फ़्फ़राबाद जाने की अनुमति माँगी थी. इनमें राज्य के उप मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के मंगतराम शर्मा भी शामिल थे.

इस बस से मुज़फ़्फ़राबाद जाने की अर्ज़ी देने वालों में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व विदेश राज्य मंत्री उमर अब्दुल्ला भी थे.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी सरकार को आठ लोगों की सूची भेजी थी और कहा था कि इन लोगों एक अलग वाहन में मुज़फ़्फ़राबाद तक जाने की अनुमति दी जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>