|
बांग्लादेश में नाव दुर्घटना, 26 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में सौ यात्रियों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब ये नाव ढाका को पास बड़ीगंगा नदी पर ही एक पोत से टकरा गई. कई यात्री किनारे पर पहुँच गए लेकिन कई अभी भी वो उस हादसे से डरे हुए हैं. स्थानीय पुलिस और अग्निशमन अधिकारी मिल कर हादसे में बचे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं. बांग्लादेश में इस तरह के हादसे अक्सर होते रहते हैं. इसकी वजह नावों का पुराना, असुरक्षित और ज़रूरत से ज़्यादा लोगों का सवार होना होती है. एक स्थानीय फ़ायर ब्रिगेड अधिकारी ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि पिछले दिनों हादसे में एक नाव ढाका से तल्ताला शहर जा रही थी तो वो भी दुर्घटना का शिकार हो गई थी. हाल में नाव सुरक्षा पर हुए एक अध्ययन में बताया गया है कि क़रीब 20 हज़ार यात्री और मालवाहक जहाज़ बांग्लादेश में चलते हैं और इनमें से लगभग आधे सुरक्षा के मूल मानकों पर खरे नहीं उतरते और इनमें निर्धारित संख्या से अधिक यात्री सवार सवार रहते हैं. अध्ययन में सरकार से तटरक्षक बलों की संख्या में इज़ाफ़ा करने, नदी पार करने के ख़तरों की पहचान करने और नाव में काम करने वाले लोगों को पूरी ट्रेनिंग देने जैसी बातें भी कही गईं थी. उधर, सरकार का कहना है कि जलमार्ग की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए क़दम उठाए जा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नाव दुर्घटना में अनेक हताहत19 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में फिर नौका दुर्घटना19 मई, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश नौका दुर्घटना, 37 मौतों की पुष्टि17 मई, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश नौका हादसा, मृतक संख्या 11621 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस सैकड़ों मछुआरे लापता | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||