|
नाव दुर्घटना में अनेक हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्रप्रदेश के महबूबनगर ज़िले में एक नाव दुर्घटना में कम से कम 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है. राज्य की राजधानी हैदराबाद से लगभग 175 किलोमीटर दूर स्थित इस ज़िले में हुई दुर्घटना में केवल 18 लोग बच पाए हैं. दुर्घटना गुरुवार दोपहर को हुई. हादसा तब हुआ जब कृष्णा नदी में इस नाव में उसकी क्षमता से अधिक लोग सवार थे. गुरुवार को नदी से दस शव निकाले गए थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार नाव में केवल 35 लोग सवार हो सकते थे लेकिन 80 से ज़्यादा लोग इस पर चढ़ गए. ये लोग नदी के दूसरे छोर पर जाकर एक धार्मिक उत्सव में भाग लेना चाहते थे. तीन नाव चालक इस हादसे में बच गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि यात्रियों ने उन्हें मजबूर किया के वे नाव की क्षमता से अधिक लोगों को उसमें सवार होने दें. एक वरिष्ठ प्रशासनिक ज़िला अधिकारी ऊषा रानी का कहना था कि सेना से पाँच गोताखोरों की सेवाएँ ली गई हैं जो लापता लोगों की खोज करेंगे. इस काम के लिए सेना के हेलिकॉप्टर भी इस्तेमाल किए जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश में विस्फोट, दो की मौत21 मई, 2004 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में भगदड़ में पाँच की मौत03 मई, 2004 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में तूफ़ान से 66 मरे16 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||