BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 मई, 2004 को 10:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में विस्फोट, दो की मौत
ब्रितानी उच्चायुक्त अनवर चौधरी
चौधरी के इस मस्जिद में जाने की बात का काफ़ी प्रचार किया गया था
बांग्लादेश के पूर्वोत्तर हिस्से के शहर सिलहट में एक बम धमाके में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि लगभग 25 लोगों के घायल होने की ख़बर है.

पुलिस के अनुसार घायल होने वालों में ब्रितानी उच्चायुक्त भी हैं.

ब्रितानी उच्चायोग ने इस बात की पुष्टि की है कि घायल होने वालों में अनवर चौधरी भी शामिल हैं मगर अभी ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है.

स्थानीय ख़बरों के अनुसार उच्चायुक्त के पैर में चोट आई है और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि इस विस्फोट के पीछे किसका हाथ है.

इधर ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने इस हमले पर गहरा अफ़सोस व्यक्त करते हुए घायल लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

ढाका में बीबीसी के रोलैंड ब्यूर्क का कहना है कि विस्फोट चौधरी से सिर्फ़ 10 मीटर दूर ही हुआ है.

वह जुमे की नमाज़ के बाद हज़रत शाहजलाल की दरगाह पर बनी मस्जिद से बाहर आ रहे थे.

पुलिस को शक है कि भीड़ में से ही किसी ने बम फेंका था.

जैक स्ट्रॉ
ब्रितानी विदेश मंत्री ने इस हमले पर अफ़सोस व्यक्त किया है

बांग्लादेश में ही जन्मे चौधरी ने पिछले ही सप्ताह वहाँ जाकर कामकाज सँभाला था.

उनका परिवार सिलहट क्षेत्र से ही है और उनके मस्जिद पहुँचने की बात का काफ़ी प्रचार किया गया था.

सिलहट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक डॉक्टर ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि उनकी हालत गंभीर नहीं है और इलाज हो रहा है.

उधर एपी समाचार एजेंसी ने कहा कि सेना का एक हेलिकॉप्टर उच्चायुक्त चौधरी को ढाका लाने के लिए रवाना हो गया है.

इससे पहले जनवरी में भी उसी दरगाह पर हमला हुआ था जिसमें तीन लोग मारे गए थे.

उस हमले के लिए भी अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है मगर इस्लामी चरमपंथियों को उसके लिए दोषी ठहराया जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>