|
बांग्लादेश में भगदड़ में पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कपड़े की एक फ़ैक्ट्री में भगदड़ मचने से कम-से-कम पाँच महिलाएँ मारी गई हैं. अधिकारियों ने बताया है कि सोमवार को इस फ़ैक्ट्री में चेतावनी की घंटी बजते ही सैकड़ों लोग दरवाज़े की ओर भागे जिसमें पाँच महिलाओं की कुचलने से मौत हो गई. ये हादसा ढाका के उत्तर में एक छह मंजिला फ़ैक्ट्री में हुआ. कम-से-कम 30 लोग घायल भी हो गए हैं. रिपोर्टों के अनुसार फ़ैक्ट्री में एक ट्रांसफ़ॉर्मर में विस्फोट के बाद आग लगी जिसे जल्दी बुझा दिया गया मगर इससे कार्यकर्ताओं में दहशत फैल गई और वे सीढ़ियों से दरवाज़ों की ओर भागने लगे. एक घायल श्रमिक मोहम्मद नाहर ने समाचार एजेंसी एपी को बताया,"कुछ लोगों ने फ़ायर अलार्म बजा दिया जिसके बाद हम भागने लगे. सबने समझा कि आग हमारी ही फ़ैक्ट्री में लगी है". घायलों का इलाज ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हो रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||