|
नियंत्रण रेखा पर फिर हुई गोलीबारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेना का कहना है कि जम्मू में नियंत्रण रेखा पर स्थित एक चौकी पर पाकिस्तानी की ओर ने 'एक बार फिर' गोलीबारी हुई है. पाकिस्तानी सेना ने भी गोलीबारी की पुष्टि की है लेकिन उनका कहना है कि यह गोलीबारी भारतीय सैनिकों ने की. जम्मू में भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एसडी गोस्वामी ने कहा, "कुछ लोगों ने पुंछ ज़िले में स्थित नंगी टेकरी चौकी पर पहले तीन रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड फेंके, उसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने हल्के हथियारों से दो घंटे तक गोलीबारी की." लेफ़्टिनेंट कर्नल गोस्वामी ने कहा कि "भारतीय सेना ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की." प्रवक्ता ने कहा कि इस गोलीबारी में कोई भारतीय सैनिक हताहत नहीं हुआ है. लेफ़्टिनेंट कर्नल गोस्वामी ने कहा कि इस फ़ायरिंग का उद्देश्य संभवतः चरमपंथियों को नियंत्रण रेखा पार करने में मदद करना था. उनका कहना था कि पाकिस्तानी सेना अक्सर भारतीय सैनिकों को फ़ायरिंग में उलझाती है और चरमपंथी नियंत्रण रेखा पार कर जाते हैं. पाकिस्तानी पक्ष पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने कहा है कि "भारतीय सैनिकों ने बट्टल इलाक़े में नियंत्रण रेखा के निकट स्थित पाकिस्तानी चौकी पर बिना किसी उकसावे के हमला कर दिया." पाकिस्तानी प्रवक्ता के मुताबिक़ भारतीय सैनिकों ने मशीनगन और गोलों से हमला किया था लेकिन कोई पाकिस्तानी सैनिक हताहत नहीं हुआ. पाकिस्तानी प्रवक्ता ने "भारत की कार्रवाई" को युद्धविराम का उल्लंघन बताया है. दोनों देशों के बीच पिछले पाँच वर्षों से युद्धविराम लागू है लेकिन पिछले कुछ दिनों में गोलीबारी की छिटपुट घटनाएँ हुई हैं. पिछले दो महीनों में भारतीय सैनिक चौकी पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की यह पाँचवीं घटना है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुठभेड़ में छह चरमपंथी मारे गए17 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने संघर्ष विराम तोड़ा है'14 मई, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू में फिर मुठभेड़, चरमपंथी की मौत12 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में घट रहे हैं हंगुल हिरण11 मई, 2008 | भारत और पड़ोस भारत पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस चनाब नदी में बस गिरी, 28 की मौत08 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीरी पंडितों ने की शिकायत07 मई, 2008 | भारत और पड़ोस भूस्सखलन से किश्तवाड़ में 30 मज़दूर दबे01 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||