|
भारत प्रशासित कश्मीर से कर्फ़्यू हटा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में अलगाववादियों की रैली को देखते हुए लगाया गया कर्फ़्यू मंगलवार की सुबह से हटा लिया गया है. अब वहाँ जनजीवन सामान्य हो रहा है. अलगाववादियों ने सोमवार को श्रीनगर के लाल चौक में रैली निकालने की घोषणा की थी और इसके बाद प्रशासन ने शनिवार की रात से पूरी घाटी में कर्फ़्यू लागू कर दिया था. अलगाववादियों की संयोजन समिति ने सोमवार को कहा कि रैली निकालने का उनका मक़सद प्रशासन के कर्फ़्यू लगाने से पूरा हो गया है. समिति का कहना है कि वे याद दिलाना चाहते थे कि 1947 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने जनमत संग्रह का वादा किया था लेकिन रैली के बिना भी यह संदेश चला गया है. समिति ने लोगों से अपील की थी कि वे अपना कारोबार फिर से शुरु कर दें. इसके बाद प्रशासन ने मंगलवार की सुबह पाँच बजे से कर्फ़्यू हटाने की घोषणा कर दी थी. श्रीनगर और घाटी में दूसरी जगह मंगलवार को कोई 50 घंटों बाद जनजीवन सामान्य होता दिख रहा है. बाज़ार खुले हुए हैं और लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. इस बीच अलगाववादियों की एक बैठक बुधवार को बुलाई गई है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. चुनाव आयोग का दौरा इस बीच चुनाव आयोग का एक दल जम्मू कश्मीर की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए श्रीनगर में है. चुनाव आयोग राज्य में चुनाव की परिस्थितियों का आकलन करने के लिए वहाँ पहुँचा है. राज्य विधानसभा को भंग करने के बाद इस समय राज्य में राष्ट्रपति शासन है. चुनाव आयोग चाहता है कि पाँच राज्यों के चुनाव के साथ ही जम्मू कश्मीर में चुनाव करवा लिए जाएँ लेकिन प्रशासन के एक हिस्से का मानना है कि अभी वहाँ चुनाव की परिस्थितियाँ नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें रैली के मद्देनज़र कड़े बंदोबस्त, कर्फ़्यू जारी05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में कर्फ़्यू, स्थिति तनावपूर्ण05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'सीमा पर घुसपैठ की फिर कोशिश'03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू के पास सीमा पर भारी गोलीबारी27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'आज़ादी' के लिए कश्मीर में प्रदर्शन19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में 'आज़ादी' के लिए प्रदर्शन05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर बैठक08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||