|
'आज़ादी' के लिए कश्मीर में प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में दो दिनों के बंद की शुरुआत उग्र प्रदर्शनों से हुई है. कई जगह पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर अश्रुगैस छोड़े हैं और हवा में गोलियाँ चलाई हैं. अलगाववादी दलों के संयोजन समिति ने कश्मीर पर भारतीय शासन का विरोध करते हुए इस बंद का आह्वान किया है. यह पिछले कुछ दिनों से वहाँ आज़ादी की माँग को लेकर हो रहे प्रदर्शनों की एक और कड़ी है. प्रदर्शनों का यह सिलसिला नए सिरे से जून में तब शुरु हुआ जब सरकार ने अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन देने का फ़ैसला किया. कश्मीर घाटी के लोगों ने इसका विरोध करना शुरु किया. बाद में सरकार ने इस आवंटन को रद्द कर दिया और तब जम्मू क्षेत्र में भी हिंसक प्रदर्शन शुरु हो गए. इसके बाद से भारत प्रशासित कश्मीर में आज़ादी की मांग को लेकर बड़े प्रदर्शन हो रहे हैं. बंद और रैलियाँ इस बंद में अलगाववादी पार्टियों के अलावा मज़दूर संगठन और दुकानदार भी शामिल हैं. बंद के आह्वान को देखते हुए पूरे राज्य में दुकानदारों ने दोपहर साढ़े 12 बजे अपनी अपनी दुकानें बंद कर दीं. इसके एक घंटे बाद सड़कों पर बसों का चलना बंद हो गया. शुक्रवार की नमाज़ के बाद कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में हज़ारों लोगों ने आज़ादी की माँग को लेकर प्रदर्शन किया. घाटी के उत्तरी नगर बारामूला और सोपोर में और दक्षिणी नगर शोपियाँ में हज़ारों लोगों ने रैलियाँ निकाली हैं. अनंतनाग और तंगमार नगरों से भी प्रदर्शन और रैलियों की ख़बरें आई हैं. ज़्यादातर जगहों पर प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा. लेकिन श्रीनगर, नौहाटा, हैदरपुरा में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने अश्रुगैस छोड़े और हवा में गोलियाँ चलाईं. नौहाटा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पत्थरबाज़ी भी की. श्रीनगर में उच्च न्यायालय के सैकड़ों वकीलों ने रैली निकाली. यह रैली उच्च न्यायालय परिसर से जहाँगीर चौक और बडशाह चौक होती हुई निचली अदालत के परिसर में ख़त्म हुई. एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ़्रंट (जेकेएलएफ़) के एक गुट के नेता सलीम नन्हाजी और फ़ारूक़ अहमद को गिरफ़्तार कर लिया. दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त की बुधवार को हुई इफ़्तार दावत से लौट रहे इन नेताओं को श्रीनगर विमानतल पर गिरफ़्तार किया गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू में एक श्रीलंकाई नागरिक गिरफ़्तार 18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बंद के दौरान शोपियाँ में दो की मौत12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में 'आज़ादी' के लिए प्रदर्शन05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीरः गीलानी रिहा, शब्बीर को जेल01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ज़मीन विवाद : समझौते के बाद कर्फ़्यू 31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अमरनाथ ज़मीन विवाद पर समझौता 31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||