|
जम्मू में एक श्रीलंकाई नागरिक गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर में पुलिस ने एक श्रीलंकाई नागरिक को कथित तौर पर 'संदिग्ध गतिविधियों और चरमपंथी वेबसाइटों की सर्फ़िंग' के मामले में गिरफ़्तार किया है. पुलिस का कहना है कि जम्मू शहर में एक साइबर कैफ़े के मालिक ने पुलिस को सूचना दी की एक शख़्स चरमपंथी वेबसाइटों की सर्फ़िंग कर रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने साइबर कैफ़े पर छापा मारकर उस शख़्स को गिरफ़्तार कर लिया. गिरफ़्तार किए गए शख़्स की पहचान हसन नफ़ीज़ के तौर पर हुई है. वो श्रीलंका के नागरिक हैं और उनके माता पिता कनाडा में बसे हुए हैं. 'न वीज़ा है और न पासपोर्ट' पुलिस के अनुसार हसन एक महीने पहले भारत आए थे. पुलिस का कहना है कि उनके पास न वीज़ा है और न ही पासपोर्ट है लेकिन वे इस दौरान एक शहर से दूसरे शहर में घूमते रहे हैं. पुलिस ने इस श्रीलंकाई नागरिक से पूछताछ करनी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह इस व्यक्ति और और भारतीय चरमपंथी संगठनों के बीच संभावित संबंधों की जाँच कर रही है. ख़बरों के मुताबिक़ पुलिस इस मामले को दिल्ली स्थित श्रीलंका के दूतावास के सामने भी रख सकती है. शुरुआती जाँच में पुलिस ने पाया है कि हसन नफ़ीज़ कुछ समय दिल्ली में भी रुके थे. पुलिस का कहना है कि इनके मक़सद और मंशा के बारे में तो विस्तृत जाँच के बारे में पता चलेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें हिरासत में भेजा गया कथित चरमपंथी03 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'नियंत्रण रेखा पर आर्थिक क्षेत्र बने'28 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ी13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू में जारी है प्रदर्शन, कई घायल02 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू में तनाव, कर्फ्यू लागू02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'मृतकों की संख्या एक हज़ार से ज़्यादा'10 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||