|
बंद के दौरान शोपियाँ में दो की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में 'आज़ादी' की माँग को लेकर शुक्रवार को बंद का आह्वान किया गया है. दक्षिणी कश्मीर के शोपियाँ इलाक़े में प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने गोलियाँ चलाई जिससे दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ अन्य घायल हैं. शोपियाँ इलाक़े में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक में कुछ प्रदर्शनकारी जमा हुए थे. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए अश्रु गैस छोड़े और लाठियाँ चलाई. जेकेएलएफ़ के नेता यासीन मलिक समेत कई लोग पुलिस लाठीचार्ज में घायल हो गए हैं. मलिक की दाईं जाँघ में चोट लगी है. पूरी घाटी में प्रदर्शन की ख़बर है. नौहटा में पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई है. बाकी के हिस्सों से किसी तरह के अप्रिय घटना का समाचार नहीं है. बंद का आह्वान अलगाववादियों की समन्वय समिति ने किया है. शुक्रवार को दोपहर की नमाज़ के बाद घाटी में जगह-जगह प्रदर्शन की योजना है. अलगाववादी नेताओं ने लोगों से पूर्णतः शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन की अपील की है. ग़ौरतलब है कि अमरनाथ ज़मीन विवाद को लेकर शुरू हुआ विरोध घाटी में आज़ादी की मांग का रूप ले लिया. इसके तहत अगस्त के महीने में अलगाववादी नेताओं के नेतृत्व में भारत प्रशासित कश्मीर में अनेक मार्च और रैलियाँ आयोजित की गई थी. आंदोलन पिछले महीने के आख़िर में भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर अलगाववादियों की प्रस्तावित रैली के पहले ही भारतीय प्रशासन ने घाटी में कर्फ़्यू लगा दिया था जो नौ दिनों तक चला. अलगावादी नेताओं ने ऐलान किया है कि वे छह अक्तूबर को लाल चौक के लिए मार्च का आयोजन करेंगे. इससे पहले 31 अगस्त को जम्मू कश्मीर में अमरनाथ संघर्ष समिति और राज्य सरकार के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए ज़मीन को लेकर चल रहे विवाद पर सहमति के साथ समिति ने आंदोलन वापस लेने की घोषणा की थी. इस समझौते के तहत श्री अमरनाथ मंदिर बोर्ड को कश्मीर घाटी में अमरनाथ यात्रा के दौरान 40 हेक्टेयर ज़मीन दी जाएगी लेकिन इस पर बोर्ड का मालिकाना हक नहीं होगा. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इस समझौते की आलोचना की थी लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इसका स्वागत किया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में 'आज़ादी' के लिए प्रदर्शन05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में स्कूल-कॉलेज, बाज़ार खुले02 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस गिलानी और मीरवाइज़ हिरासत में24 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर घाटी में तीन दिन का बंद23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर बैठक08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरनाथ ज़मीन विवाद पर समझौता 31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||