|
पाँच राज्यों में चुनाव घोषित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय चुनाव आयोग ने पाँच राज्यों- दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिज़ोरम के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. जम्मू कश्मीर के चुनाव के बारे में अभी कोई फ़ैसला नहीं किया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में 29 नवंबर, राजस्थान में चार दिसंबर को, मध्य प्रदेश में 27 नवंबर को, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 14 नवंबर और 20 नवंबर को और मिज़ोरम को 29 नवंबर को मतदान होगा. पाँचों राज्यों में मतगणना आठ दिसंबर को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना था कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जा रहा है क्योंकि वहाँ कई क्षेत्र नक्सलवादी प्रभावित हैं और इसलिए सुरक्षाबलों को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजना होगा. गोपालस्वामी का कहना था कि जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के बारे में अभी कोई फ़ैसला नहीं किया गया है और वहाँ स्थिति की समीक्षा की जा रही है. लोक सभा चुनावों से पहले होनेवाले इन विधानसभा चुनावों को मिनी आम चुनाव माना जा रहा है. मध्य प्रदेश दिल्ली राजस्थान छत्तीसगढ़ मिज़ोरम |
इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर बैठक08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'पार्टी में और भी क़ाबिल लोग हैं'01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस आगामी चुनावों और साझेदारी पर नज़र13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चुनावी रणनीति बनेगी कार्यकारिणी में11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'हमारी नज़र चुनावों पर, मंत्री नहीं बनेंगे'30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस चंदे का ब्यौरा नहीं दे रहे 900 राजनीतिक दल22 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||