BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 30 अगस्त, 2008 को 22:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हमारी नज़र चुनावों पर, मंत्री नहीं बनेंगे'
मुलायम-अमर
शनिवार को सपा और कांग्रेस की समन्वय समिति की पहली बैठक हुई
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि वो मौजूदा सरकार में मंत्री पद हासिल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नज़र लोकसभा चुनावों पर है.

मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह की अगुआई में सपा नेताओं ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की.

सपा-कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में केंद्र सरकार की मुख्य नीतियों पर चर्चा हुई.

ग़ौरतलब है कि अमरीका के साथ परमाणु करार के मुद्दे पर वामपंथी दलों के समर्थन वापस लेने के बाद केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए सरकार सपा के समर्थन पर ही टिकी है.

यह बढ़ती नजदीकी का ही नतीजा है कि दोनों दलों ने अगले लोकसभा चुनाव में हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं.

चुनाव में सीट बँटवारे को लेकर दोनों दलों की रविवार को भी एक बैठक हो रही है.

समन्वय समिति की बैठक के बाद मुलायम सिंह यादव का कहना था, "हम अभी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे क्योंकि हमारी नज़र चुनावों पर है. मंत्री बनने से चुनावी अभियान पर असर पड़ेगा."

हालाँकि उन्होंने कहा कि अगर अगले चुनाव के बाद यूपीए की सरकार फिर बनती है तो वो मंत्री पद स्वीकार कर लेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
मायावती ने 'उत्तराधिकारी' को हटाया
19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सरकार के सवाल पर सपा का सस्पेंस
25 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश: बनते-बिगड़ते समीकरण
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सरकार बचाने में जुटे मुलायम को झटका
19 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
वामपंथी और बसपा साथ-साथ
13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सपा के रुख़ पर टिकीं निगाहें
30 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
बैठकें जारी, सपा पर नज़रें टिकीं
24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>