BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 जुलाई, 2008 को 12:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सरकार बचाने में जुटे मुलायम को झटका
मुलायम सिंह यादव
शाहिद सिद्दीक़ी ने विश्वासमत से पहले मुलायम को तगड़ा झटका दिया
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की शक्ति परीक्षण से ठीक सरकार के समर्थन में आई समाजवादी पार्टी (सपा) को ज़ोर का झटका लगा है.

पार्टी महासचिव और राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीक़ी ने सपा छोड़ बहुजन समाज पार्टी यानी 6बसपा का दामन थामने का ऐलान किया है.

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ संवाददाता सम्मेलन में शाहिद सिद्दीकी ने कहा, "परमाणु क़रार मसले पर पिछले एक महीने से मैं पार्टी में घुटन महसूस कर रहा था. मेरी राय में ये क़रार देशहित में नहीं है. मैं पिछले तीन साल से इसका विरोध कर रहा हूँ."

मायावती के नेतृत्व में आस्था जताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सपा छोड़ने का फ़ैसला अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर किया है.

डील मंज़ूर नहीं

उन्होंने कहा कि वह परमाणु क़रार का पूरी ताक़त से विरोध करेंगे.

 मैं वो शख्स हूँ जिसने बुश का हाथ पकड़ा और उनसे कहा कि भारत इस क़रार को स्वीकार नहीं करेगा
शाहिद सिद्दीक़ी

सिद्दीक़ी ने कहा, "मैं वो शख्स हूँ जिसने बुश का हाथ पकड़ा और उनसे कहा कि भारत इस क़रार को स्वीकार नहीं करेगा."

उन्होंने दावा किया कि कई सांसद परमाणु क़रार के पक्ष में नहीं हैं और मंगलवार को विश्वासमत के दौरान सरकार के ख़िलाफ़ मतदान करेंगे.

भारत-अमरीका असैन्य परमाणु क़रार पर वामपंथी दलों की समर्थन वापसी के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए सरकार पर तलवार लटकी हुई है.

यूपीए सरकार ने 21-22 जुलाई को संसद के विशेष सत्र में विश्वासमत हासिल करने का फ़ैसला किया है.

हालाँकि सिद्दीक़ी के त्यागपत्र से लोकसभा में सपा की ताक़त पर कोई असर नहीं होगा, लेकिन विश्वासमत पर सरकार को बचाने की पुरज़ोर कोशिशों में जुटी पार्टी के लिए ये झटका ज़रूर है.

सपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस में रहे सिद्दीक़ी ने कहा कि वे दलित-मुस्लिम एकता और सभी जातियों के कल्याण के लिए मायावती के साथ मिलकर काम करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सरकार को ख़तरा है: राहुल गांधी
16 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
जेल में बंद सांसदों से भी है आस!
16 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत के प्रस्ताव पर तारीख़ तय
15 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
वामपंथी और बसपा साथ-साथ
13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत ने आईएईए को मसौदा सौंपा
10 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सरकार पर असर नहीं: मनमोहन सिंह
08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
वामदलों की समर्थन वापसी की घोषणा
08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>