|
'पार्टी में और भी क़ाबिल लोग हैं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनमोहन सिंह के एक ताज़ा बयान से ऐसी चर्चा चल पड़ी है कि वे अगले आम चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे या नहीं. फ़्रांस की यात्रा से लौटते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा, "कांग्रेस की तरफ़ से लोकसभा चुनाव में कौन प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा इसके बारे मे अभी बात करना जल्दबाज़ी होगी." उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनके बराबर या उनसे बेहतर कई ऐसे क़ाबिल नेता मौजूद हैं जो प्रधानमंत्री बन सकते हैं. अमरीका और फ़्रांस की 10 दिनों की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री बुधवार को भारत लौट चुके हैं. ग़ौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली के इस बयान के बाद कि राहुल गाँधी प्रधानमंत्री पद के शत प्रतिशत दावेदार हैं, प्रधानमंत्री का यह बयान आया है. प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान भारत और फ्रांस के बीच परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक व्यापक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें राहुल को करनी होगी व्यावहारिक राजनीति24 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सफलता के 10 साल और सिर उठाते सवाल14 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस भारत-फ्रांस के बीच परमाणु समझौता01 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना भारत-फ्रांस परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर30 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना कांग्रेस को सक्रिय करने की कोशिश30 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||