BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 सितंबर, 2008 को 02:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनावी रणनीति बनेगी कार्यकारिणी में

राजनाथ सिंह और लालकृष्ण आडवाणी
चुनावी रणनीतियाँ तय होंगी इस बैठक में
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिनों की बैठक शुक्रवार से कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में शुरु हो रही है.

छह राज्यों के विधानसभा चुनावों और संभावित लोक सभा चुनावों के पहले हो रही इस आख़िरी कार्यकारिणी का महत्व राजनीतिक रुप से बढ़ गया है.

कर्नाटक में पहली बार सरकार बनाकर दक्षिण भारत में क़दम रखने वाली पार्टी के लिए इस स्थान का भी बहुत सांकेतिक महत्व है.

और शायद इसीलिए भाजपा के झंडे और भगवा रंग की धूम बंगलौर में नज़र आ रही है. ऐसा लगता है कि दक्षिण भारत में अपनी इस पहुँच को ज़ोर-शोर से पेश करना चाहती है.

इस कार्यकारिणी का महत्व आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को देखते हुए बढ़ गया है और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के तेवर भी कार्यकारिणी का रुख़ स्पष्ट करते हैं.

उन्होने कहा, "कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के ख़िलाफ़ आक्रामक भांडाफोड़ अभियान और आने वाले चुनावों में राष्ट्रवादी विजय संकल्प की रणनीति के लक्ष्य के साथ भाजपा ने इस कार्यकारिणी का आयोजन किया है."

इस कार्यकारिणी में राजनाथ सिंह अध्यक्षीय भाषण देंगे तो लाल कृष्ण आडवाणी कार्यकारिणी के अंत में मार्गदर्शन भाषण देंगे.

 कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के ख़िलाफ़ आक्रामक भांडाफोड़ अभियान और आने वाले चुनावों में राष्ट्रवादी विजय संकल्प की रणनीति के लक्ष्य के साथ भाजपा ने इस कार्यकारिणी का आयोजन किया है
मुख़्तार अब्बास नक़वी

पार्टी एक विजय संकल्प रैली का भी आयोजन करेगी और इसके साथ ही देश भर में ऐसी डेढ़ सौ रैलियों का आयोजन किया जाएगा जिसे पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी संबोधित करेंगे.

विधानसभा चुनाव

नवंबर में छह राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और मिज़ोरम में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और झारखंड की राजनीतिक स्थिति अस्थिर बनी हुई है.

इसलिए चुनावी रणनीति इस बैठक में एजेंडे पर सबसे ऊपर होंगे.

पार्टी पहले ही अलग-अलग राज्यों के लिए चुनाव समितियाँ बना ही चुकी है. अब देश भर से आए दो सौ से ज़्यादा प्रतिनिधि एकसाथ मिलकर विचार मंथन कर पाएँगे.

पार्टी को एनडीए गठबंधन के पुराने साथियों से संबंध पुख़्ता करने हैं और नए साथियों की खोज में भी तेज़ी लानी है.

पार्टी अभी तक उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में गठबंधन का फ़ैसला नहीं कर पाई है और पार्टी नेतृत्व में गठबंधन के कुछ साथियों को लेकर भी रस्साकशी चल रही है.

पार्टी को यह भी तय करना है कि चुनावी मुद्दे कौन-कौन से होंगे, महंगाई और आतंकवाद, अमरनाथ विवाद, आंतरिक सुरक्षा.

अभी पार्टी में इस विषय पर मतभेद है कि भारत अमरीका परमाणु करार का विरोध क्या सही होगा?

इस कार्यकारिणी में राजनीतिक, आर्थिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे. कुल मिलाकर इस कार्यकारिणी को भाजपा नेता चुनाव तैयारी की बैठक के रूप में ही देख रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
भाजपा ने कहा, विशेष सत्र बुलाएँ
04 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'सिमी पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार'
03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश: बनते-बिगड़ते समीकरण
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
आडवाणी ने भाजपा को नया नारा दिया
02 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>