|
कश्मीर में आठ चरपमंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग चार संघर्षों में आठ चरमपंथियों को मारने का दावा किया है. इसमें सेना के एक जवान की मौत हुई है और कम से कम तीन घायल हुए हैं. सबसे बड़ा संघर्ष कंगन गाँव में हुआ है जहाँ सेना ने चार चरमपंथियों को मार गिराने का दावा किया है. यह गाँव श्रीनगर से 50 किलोमीटर दूर उत्तरपूर्व में स्थित है. सेना का कहना है कि वहाँ तीन दिन पहले इस संघर्ष की शुरुआत हुई थी. संघर्ष रविवार को ख़त्म हुआ. समाचार एजेंसी एपी ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से ख़बर दी है कि इस संघर्ष में सेना का एक जवान की भी मौत हुई है. इस संघर्ष में मारे गए चरमपंथियों के शव बरामद नहीं हुए हैं. इसी तरह पुलवामा के काठीपुरा गाँव में सुरक्षाबलों ने हिज़बुल मुजाहिदीन के चरमपंथी रईस अहमद को मारने का दावा किया है. केनीगाम में हुए एक और संघर्ष में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के दो चरमपंथियों को मारने का दावा किया है. इनमें जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर अबू ख़ुबैब शामिल है. इस संघर्ष में तीन सैनिक घायल हो गए. सेना का कहना है कि इस संघर्ष में एक मकान भी नष्ट हो गया. अधिकारियों का कहना है कि संघर्ष के बाद इस मकान में विस्फोट हुआ जिसमें आठ नागरिक घायल हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू के पास सीमा पर भारी गोलीबारी27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'आज़ादी' के लिए कश्मीर में प्रदर्शन19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में ग्रेनेड धमाका, 30 घायल17 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस किश्तवाड़ में मुठभेड़, तीन मारे गए12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में 'आज़ादी' के लिए प्रदर्शन05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सुरक्षाबलों की गोलीबारी में चार की मौत25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||