|
श्रीनगर में ग्रेनेड धमाका, 30 घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीनगर के सिविल लाइंस इलाक़े के बादशाह चौक में एक ग्रेनेड धमाका हुआ है जिससे कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं. कई महीनों के बाद हुआ है कि श्रीनगर के सिविल लाइंस इलाक़े में ऐसी कोई घटना घटी है. सुरक्षा बलों ने इलाक़े की घेराबंदी कर ली है और जाँच का काम शुरु हो गया है. घायल हुए लोगों में केंद्रीय रिज़र्व पलिस बल (सीआरीपीएफ़) का एक जवान है. छह घायल लोगों को स्थानीय एसएसएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी घायलों को आम नागरिक बताया गया है. इसे एक 'लो इंटेंसिटी' यानी कम शक्तिशाली धमाका बताया जा रहा है और कम से कम एक कार इस धमाके में क्षतिग्रस्त हुई है. तेरह सितंबर को श्रीनगर में चरमपंथियों ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ये घटना उस समय घटी थी जब अमरनाथ मुद्दे पर शोपिया और बारामूला में हिंसा हुई और घाटी में प्रदर्शन चल रहे थे. भारत प्रशासित कश्मीर घाटी में कई जगह पर हिंसक वारदातें होती रहती हैं लेकिन श्रीनगर में कई महीने से कोई धमाका या इस तरह की घटना नहीं हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मानवाधिकार उल्लंघन' के विरोध में हड़ताल12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री ने असमा से माफ़ी माँगी03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ के नए क़ानून की निंदा27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस न्याय व्यवस्था में जनविश्वास बढ़ा: तीस्ता24 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस मानवाधिकार रिपोर्ट में भारत की प्रशंसा18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||