|
किश्तवाड़ में पांच चरमपंथी मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले मे सोमवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में सेना ने कम से कम पांच चरमपंथियों को मार गिराया है और अभी मुठभेड़ जारी है. सेना का कहना है कि ज़िले के पहाड़ी इलाक़ों में ये मुठभेड़ हुई है. सेना के प्रवक्ता के अनुसार जम्मू से 230 किलोमीटर उत्तर पूर्व में मेतवन में सेना ने घेरा डाला था. सेना को चरमपंथियों के मौजूद होने के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी जिसके बाद इलाक़े को घेरा गया. प्रवक्ता का कहना था, '' सोमवार की सुबह हमें पता चल गया कि चरमपंथी कहां छुपे हैं और फिर गोलीबारी शुरु हो गई. सेना ने पांच चरमपंथियों को मार गिराया.'' सेना के अनुसार अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी. प्रवक्ता की मानें तो यह सेना के लिए बड़ी सफलता है क्योंकि आने वाले दिनों में राज्य में चुनाव हैं और चरमपंथियों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. चरमपंथियों ने ज़िले के कई इलाक़ों में पोस्टर चिपकाए हैं और लोगों से ''आगामी चुनावों का बहिष्कार करने की मांग '' की है. सेना ने इस इलाक़े में और टुकड़ियां भेजी हैं क्योंकि ऐसी आशंका व्यक्त की गई है कि अभी भी कुछ और चरमपंथी इन क्षेत्रों में छिपे हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर का हल बातचीत से ही10 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस चुनाव की घोषणा पर मिश्रित प्रतिक्रिया19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू और कश्मीर में 'दूरियाँ' बढ़ी 20 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अलगाववादी नेताओं की धरपकड़23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस यासीन मलिक श्रीनगर में गिरफ़्तार23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'संयुक्त राष्ट्र दिवस' पर कश्मीर में हड़ताल24 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी, एक की मौत26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||