|
प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी, एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर के बारामूला शहर में भारत विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद राजधानी श्रीनगर से उत्तर में स्थित बारामूला शहर में कर्फ़्यू की घोषणा कर दी गई है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शुक्रवार को आज़ादी के लिए हुए प्रदर्शनों के बाद पुलिस ने इलाक़े में कई गिरफ़्तारियाँ की हैं और उनके घरों में तोड़-फोड़ की है. रविवार को इसके विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान पुलिस और ग़ुस्साए लोग भिड़ गए. पुलिस ने पहले भीड़ पर आँसू गैस के गोले छोड़े और इसके बाद भीड़ पर गोली चला दी. गोलीबारी में एक 20 वर्षीय लड़के की मौक़े पर ही मौत हो गई. पुलिस की गोलीबारी में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर ज़रूरत से ज़्यादा बल प्रयोग किया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'संयुक्त राष्ट्र दिवस' पर कश्मीर में हड़ताल24 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस यासीन मलिक श्रीनगर में गिरफ़्तार23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अलगाववादी नेताओं की धरपकड़23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस दोनों कश्मीर के बीच व्यापार शुरु21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू और कश्मीर में 'दूरियाँ' बढ़ी 20 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||