|
डोडा में तीन चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर में पुलिस ने कहा है कि डोडा ज़िले के पहाड़ी इलाक़े में एक मुठभेड़ में तीन चरमपंथी मारे गए हैं. पुलिस ने दावा किया है कि ये तीनों लश्कर-ए-तैबा (एलईटी) के चरमपंथी हैं और इनमें से एक शीर्ष कमांडर है. इस मुठभेड़ में एक सैनिक की भी मौत हुई है. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस को जम्मू से 170 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में डोडा ज़िले के गुंडना इलाक़े में चरमपंथियों के एक गुट के होने की ख़बर मिली थी. इस गुट को पकड़ने के लिए पुलिस और सेना ने मिलकर कार्रवाई शुरु की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने प्रभात सिंह ने बताया कि इस पूरे इलाक़े को गुरुवार को घेर लिया गया था और देर रात तक मुठभेड़ चलती रही. उनका कहना था, "आख़िर में चरमपंथी एक पहाड़ों पर एक गुफ़ा मे छिप गए और वहाँ सुरक्षाबल उन्हें ख़त्म करने में सफल रहे." उन्होंने बताया कि आठ घंटे चले इस मुठभेड़ में तीन चरपंथियों और एक सैनिक की मौत हुई है. अधिकारियों ने मारे गए एक चरमपंथी का नाम इक़बाल मलिक बताया है और दावा किया है कि वह लश्कर-ए-तैबा का डिप्टी डिविज़नल कमांडर था. उनका कहना है कि यह चरमपंथी कई हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए कई हमलों के लिए ज़िम्मेदार था. एसएसपी के अनुसार ये तीनों चरमपंथी डोडा ज़िले के ही रहने वाले थे. | इससे जुड़ी ख़बरें किश्तवाड़ में पांच चरमपंथी मरे27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई में 'चरमपंथियों' की गिरफ़्तारी 06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़, सात मारे गए02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में आठ चरपमंथी मारे गए28 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़, पाँच चरमपंथी मारे गए20 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में 'चार चरमपंथी' मारे गए31 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||