|
कश्मीर में 'चार चरमपंथी' मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू - कश्मीर में सुरक्षाबलों का कहना है कि बुधवार को हुई एक मुठभेड़ में अलगाववादी गुट हिज़्बुल मुजाहिदीन के चार चरमपंथी मारे गए हैं. जिन चार चरमपंथियों को मारा गया है उनमें सज्जाद उर्फ़ ताहिर भी शामिल है जो हिज़्बुल मुजाहिदीन के कमांडर थे और सुरक्षाबलों को उनकी तलाश थी. सेना के प्रवक्ता का कहना है कि सर्दियों में जब चरमपंथी गतिविधियाँ न्यूनतम होती हैं, चार चरपंथियों का मारा जाना अलगाववादी गुट के लिए बड़ा झटका है. वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच शुरु हुई शांति प्रक्रिया के बाद से जम्मू कश्मीर में चरमपंथी गतिविधियों में कमी आई है. सर्दियों में इनकी गतिविधियाँ वैसे भी कम हो जाती हैं. सुरक्षाबलों का कहना है कि श्रीनगर से साठ किलोमीटर दूर बटपुरा में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ बुधवार, 30 जनवरी को सुबह को शुरू हुई और देर शाम तक चलती रही. सुरक्षाबलों की ओर से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपमहानिरीक्षक एचके लोहिया ने बीबीसी को बताया कि जून 2006 में छह नेपाली मज़दूरों का अपहरण करके उनकी हत्या करने के पीछे सज्जाद का हाथ था. उल्लेखनीय है कि 1989 में जम्मू-कश्मीर पर भारतीय प्रशासन के ख़िलाफ़ शुरू हुए हथियारबंद विद्रोह के बाद से अब तक 60 हज़ार लोगों की जानें जा चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें गणतंत्र दिवस पर कश्मीर घाटी में बंद26 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस किश्तवाड़ में कथित चरमपंथी मारा गया25 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस घेराबंदी ख़त्म, चरमपंथी मारे गए 24 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में सेना के विरोध में बंद27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़, 11 की मौत06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||