|
घेराबंदी ख़त्म, चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में पुलिस का कहना है कि रविवार से एक मस्जिद में घुसे तीन चरमंथियों को मार दिया गया और दो बंधकों को छुड़ा लिया गया है. तीन अन्य चरमपंथी भागने में सफल रहे. पहले चरमपंथियों ने पाँच लोगों को बंधक बनाया था. लेकिन बाद में तीन लोग बाहर आ गए थे. कुलगाम ज़िले के पालनू गाँव में ये चरमपंथी मस्जिद में रविवार से छिपे हुए हैं. उन्होंने पहले पाँच लोगों को बंधक बनाया था. सोमवार को दिन भर अधिकारी ये कोशिश करते रहे कि मस्जिद में छिपे चरमपंथी बाहर आ जाए लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं रही. फिर उन्होंने कार्रवाई शुरू की. पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने आँसू गैस के गोले छोड़े ताकि चरमपंथी बाहर निकले. लेकिन दो चरमपंथियों ने गोलियाँ चलानी शुरू कर दी. जबकि तीसरे ने मस्जिद की मीनार से गोलीबारी की. तलाशी अभियान भारतीय पुलिसकर्मियों ने इस गाँव में तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी क्रम में ये चरमपंथी भाग कर मस्जिद में छिप गए. कैसे आम नागरिक मस्जिद में गए, इस बारे में परस्पर विरोधी ख़बरें आ रही हैं. एक व्यक्ति के मुताबिक़ पुलिस के कहने पर ये लोग चरमपंथियों को हथियार डालने के लिए मनाने गए थे. एक सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने इस मामले में काफ़ी संयम से काम लिया. कार्रवाई में मस्जिद को कितना नुक़सान पहुँचा है, इसका अंदाज़ा नहीं हो पाया है. सितंबर में भी बडगाम ज़िले के टूजन गाँव में इसी तरह की घटना हुई थी. उस घटना के दौरान मस्जिद में छिपे दोनों चरमपंथी मारे गए थे और मस्जिद को भी नुक़सान पहुँचा था. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथियों से मुठभेड़, सात मारे गए09 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस विधवा से भी बदतर है ज़िंदगी26 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में सेना के विरोध में बंद27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर मुठभेड़ ख़त्म, चरमपंथी मारे गए12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस शिक्षक की मौत के बाद ज़ोरदार प्रदर्शन20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में चरमपंथियों ने किया हमला11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़, 11 की मौत06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में दो सैन्य अफ़सरों समेत 12 मरे03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||