|
शिक्षक की मौत के बाद ज़ोरदार प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक शिक्षक की मौत के बाद हज़ारों लोग लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतरे हैं. कुछ सैनिकों पर आरोप है कि उन्होंने पहले एक शिक्षक की पिटाई की और फिर उन्हें गोली मार दी. बताया गया है कि ये घटना शिक्षक अब्दुल रशीद के मारसारी गाँव में स्थित स्कूल के बाहर घटी. स्थानीय लोगों के हवाले से आ रही रिपोर्टों में कहा गया है कि सैनिक शिक्षक पर तब बरसे जब उन्होंने स्कूल की एक महिला शिक्षक के साथ की गई कथित छेड़छाड़ पर आपत्ति जताई. शिक्षक के मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किए और सेना के एक वाहन को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर भी फेंके और जवाब में पुलिस ने आँसू गैस का इस्तेमाल किया. वे शिक्षक का शव दफ़न करने पर राज़ी तभी हुए जब प्रशासन ने सैनिकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई और मृत शिक्षक के परिवार को मुआवज़ा देने का आश्वासन दिया. पुलिस का कहना है कि कुछ सैनिकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है लेकिन फ़िलहाल किसी गिरफ़्तारी की ख़बर नहीं है. उधर सेना के प्रवक्ता का कहना था कि शिक्षक की सैनिकों के साथ झड़प हुई थी और फिर ग़लती से एक सैनिक की राईफ़ल से गोली चली जिससे शिक्षक की मौत हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें मेजर जनरल के ख़िलाफ़ जाँच07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मेजर जनरल के ख़िलाफ़ जाँच का आदेश07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में कार बम धमाका, 11 घायल01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में चार 'घुसपैठिए' मारे गए28 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'अश्लील टिप्पणी' पर स्काई मार्शल गिरफ़्तार17 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हथियार डिपो से 15 लाशें निकलीं13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़ों में 13 की मौत29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'अयोध्या हमले का षड़यंत्रकारी मारा गया'11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||