BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 दिसंबर, 2008 को 01:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जम्मू कश्मीर में छठे चरण का मतदान
मतदाता (फ़ाइल फ़ोटो)
पहले पाँच चरण में भारी संख्या में मतदाताओं ने बाहर निकलकर मताधिकार का प्रयोग किया
भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर में बुधवार को छठवें चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में लोग अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं.

इस चरण में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ग़ुलाम नबी आज़ाद और मुफ़्ती मोहम्मद सईद के राजनीतिक भविष्य का भी फ़ैसला होना है.

अनंतनाग, कुलगाम, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ ज़िलों में हो रहे चुनावों के लिए कोई 20 हज़ार अतिरिक्त सुरक्षा बल और 10 हज़ार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

कुल सात चरणों में हो रहे जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के पहले पाँच चरणों में मतदान का प्रतिशत 50 से अधिक रहा है.

अंतिम चरण का मतदान 24 दिसंबर को होगा और मतगणना 28 दिसंबर को होगी.

मुक़ाबला

जिन पाँच ज़िलों में मतदान हो रहा है उनमें से दो कुलगाम और अनंतनाग कश्मीर इलाक़े में है जबकि तीन किश्तवाड़, डोडा और रामबन जम्मू इलाक़े में है.

ग़ुलाम नबी आज़ाद
आज़ाद भद्रवाह से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं

श्रीनगर में बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने पिछला चुनाव पहलगाम इलाक़े से जीता था लेकिन इस बार वो अनंतनाग के चुनाव लड़ रहे हैं.

वहाँ उन्हें नेशनल कॉन्फ़ेंस की राज्य इकाई के अध्यक्ष महबूब बेग से कड़े मुक़ाबले का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद भद्रवाह विधानसभा क्षेत्र से फिर से मैदान में हैं.

जम्मू से बीबीसी संवाददाता बीनू जोशी के अनुसार आज़ाद को नेशनल कांफ़्रेंस के मोहम्मद असलम गनी, पीडीपी के शेख मुजीब और भाजपा के डीके कोतवाल से कड़े मुक़ाबले का सामना करना पड़ रहा है.

अमरनाथ मंदिर बोर्ड की ज़मीन के विवाद के बाद भाजपा जम्मू के इलाक़े में बेहतर समर्थन मिलने की उम्मीद कर रही है.

इसके अलावा इस चरण में 10 पूर्व मंत्री और सीपीएम के राज्य सचिव मोहम्मद युसूफ़ तारीगामी भी मैदान में हैं.

मतदानजम्मू-कश्मीर में मतदान
जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान.
मीरवाइज़ और महबूबाकुछ कश्मीरी चेहरे...
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के कुछ प्रमुख नेता..
मतदान की तैयारीचुनावी इतिहास...
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में 1947 से अब तक के चुनाव और नतीजे...
इससे जुड़ी ख़बरें
कश्मीरः पाँचवे चरण में 57 प्रतिशत वोट
13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
चौथे चरण में 55 फ़ीसदी मतदान
07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
तीसरे चरण में भी भारी मतदान
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कश्मीर में चुनाव टालने से इनकार
15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>