|
जम्मू कश्मीर में छठे चरण का मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर में बुधवार को छठवें चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में लोग अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. इस चरण में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ग़ुलाम नबी आज़ाद और मुफ़्ती मोहम्मद सईद के राजनीतिक भविष्य का भी फ़ैसला होना है. अनंतनाग, कुलगाम, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ ज़िलों में हो रहे चुनावों के लिए कोई 20 हज़ार अतिरिक्त सुरक्षा बल और 10 हज़ार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. कुल सात चरणों में हो रहे जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के पहले पाँच चरणों में मतदान का प्रतिशत 50 से अधिक रहा है. अंतिम चरण का मतदान 24 दिसंबर को होगा और मतगणना 28 दिसंबर को होगी. मुक़ाबला जिन पाँच ज़िलों में मतदान हो रहा है उनमें से दो कुलगाम और अनंतनाग कश्मीर इलाक़े में है जबकि तीन किश्तवाड़, डोडा और रामबन जम्मू इलाक़े में है.
श्रीनगर में बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने पिछला चुनाव पहलगाम इलाक़े से जीता था लेकिन इस बार वो अनंतनाग के चुनाव लड़ रहे हैं. वहाँ उन्हें नेशनल कॉन्फ़ेंस की राज्य इकाई के अध्यक्ष महबूब बेग से कड़े मुक़ाबले का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद भद्रवाह विधानसभा क्षेत्र से फिर से मैदान में हैं. जम्मू से बीबीसी संवाददाता बीनू जोशी के अनुसार आज़ाद को नेशनल कांफ़्रेंस के मोहम्मद असलम गनी, पीडीपी के शेख मुजीब और भाजपा के डीके कोतवाल से कड़े मुक़ाबले का सामना करना पड़ रहा है. अमरनाथ मंदिर बोर्ड की ज़मीन के विवाद के बाद भाजपा जम्मू के इलाक़े में बेहतर समर्थन मिलने की उम्मीद कर रही है. इसके अलावा इस चरण में 10 पूर्व मंत्री और सीपीएम के राज्य सचिव मोहम्मद युसूफ़ तारीगामी भी मैदान में हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीरः पाँचवे चरण में 57 प्रतिशत वोट13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चौथे चरण में 55 फ़ीसदी मतदान07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस तीसरे चरण में भी भारी मतदान30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस वफ़ादारी में वोट नहीं डालने की कशमकश23 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में क़रीब 55 फ़ीसदी मतदान17 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में चुनाव टालने से इनकार15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||