|
तीसरे चरण में भी भारी मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 62 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस चरण में कुपवाड़ा ज़िले की पाँच विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. चुनाव अधिकारियों के मुताबिक पाँचों सीटों पर लगभग 62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. पाकिस्तान से सटी सीमा के करनाह विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80 फ़ीसदी मतदान हुआ. वर्ष 2002 के पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार यहां 20 फीसदी मतदान अधिक हुआ. लोलाब विधानसभा क्षेत्र में 64.05 फ़ीसदी मतदान हुआ. निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कुपवाड़ा में 60.52 फीसदी मतदान हुआ. लंगाते और हंदवाड़ा में 54 फ़ीसदी और 59 फ़ीसदी मतदान हुआ. कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के संस्थापक मक़बूल बट का गृहनगर है जिसे वर्ष 1984 में फाँसी दी गई थी. यह हुर्रियत नेता अब्दुल गनी लोन के बेटों सज्जाद और बिलाल लोन के नेतृत्व में पीपुल्स कॉफ्रेंस के दो धड़ों का गढ़ है. मतदाताओं पर अलगाववादियों के बहिष्कार की अपील का कोई असर नहीं देखा गया.
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे और बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि वहाँ चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी दिखाई पड़े. इससे पहले विधानसभा के लिए दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं और दोनों ही चरणों में मतदाताओं में ख़ासा उत्साह दिखा है. अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि कुपवाड़ा के सभी विधानसभाओं में ठंड के बावजूद सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुँच गए थे. पिछले दो चरणों मे उत्साह जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 55 फ़ीसदी और दूसरे चरण में 65 फ़ीसदी से अधिक मतदान हुआ था. इस चरण में कुपवाड़ा ज़िले की करना, कुपवाड़ा, लोबाब, हंदवाड़ा और लंगेट में मतदान हुआ. इस चरण के लिए भी चुनाव प्रचार आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा है. कुपवाड़ा तीन ओर से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से जुड़ा हुआ है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. चुनाव आयोग ने 448 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए आयोग ने 11 ज़ोनल और 31 क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है. |
इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू-कश्मीर: 65 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान23 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस वफ़ादारी में वोट नहीं डालने की कशमकश23 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दूसरे चरण के मतदान से पहले हिंसा22 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में क़रीब 55 फ़ीसदी मतदान17 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में चुनाव टालने से इनकार15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस हुर्रियत ने चुनाव बहिष्कार की अपील की10 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||