BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 22 नवंबर, 2008 को 09:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूसरे चरण के मतदान से पहले हिंसा
फाइल फ़ोटो
पहले चरण में बड़ी तादाद में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को छह सीटों के लिए मतदान होगा. इस बीच, बारामूला क्षेत्र में मतदान पूर्व हिंसा में दो युवक मारे गए हैं.

बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन के अनुसार हिंसा की पहली घटना शनिवार को बारामूला के पास ख़ानपुरा में हुई.

चुनाव का विरोध कर रही भीड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी मीर मुश्ताक के काफिले पर पथराव कर दिया. इस पर मीर मुश्ताक के सुरक्षाकर्मी ने फ़ायरिंग की. फायरिंग में मंज़ूर अहमद की मौत हो गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए.

बाद में लोगों की भीड़ मंज़ूर का शव लेकर नारेबाज़ी करते हुए बारामूला के पुराने शहर की ओर बढ़ने लगी.

पुलिस ने भीड़ को आगे बढ़ने से रोका और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बलप्रयोग किया. बेकाबू भीड़ पर नियंत्रण के लिए हुई पुलिस फायरिंग में एक युवक तनवीर अहमद शेख़ की मौत हो गई.

हिंसाग्रस्त इस क्षेत्र में अघोषित कर्फ़्यू की स्थिति है.

कड़ी चौकसी

उधर, दूसरे चरण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला समेत 81 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

सुरक्षाकर्मी
चरमपंथियों के संभावित हमलों के मद्देनज़र सुरक्षाकर्मी कड़ी चौकसी बरत रहे हैं

विधानसभा क्षेत्रों गांदरबल, कंगन, डरहल, नौशेरा, राजौरी और कलाकोटे के लगभग 4.94 लाख मतदाता 530 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

चरमपंथियों के संभावित हमलों को विफल करने और मतदाताओं में बेख़ौफ़ मतदान का भरोसा जगाने के लिए सुरक्षाबल मतदान केंद्रों के आसपास कड़ी चौकसी बरत रहे हैं.

दूसरे चरण के क़रीब आधे मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है, जबकि शेष मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है.

गांदरबल मुक़ाबला

इस चरण का सबसे दिलचस्प और आकर्षक मुक़ाबला गांदरबल क्षेत्र में है. उमर अब्दुल्ला इस सीट पर पीडीपी के अफ़ज़ल और कांग्रेस के शेख़ इश्फ़ाक़ के ख़िलाफ़ त्रिकोणीय मुक़ाबले में हैं. इसके अलावा इस सीट पर नौ अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

अफ़ज़ल ने 2002 में उमर अब्दुल्ला को पराजित किया था.

कंगन सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियाँ अल्ताफ़ अहमद लगातार चौथी जीत के लिए ताल ठोक रहे हैं.

उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से चुनाव मैदान में हैं और त्रिकोणीय मुक़ाबले में फंसे हैं

इसके अलावा कांग्रेस के ग़ुलाम अहमद राठेर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के राधेश्याम शर्मा, कांग्रेस के रमेश चंद्र शर्मा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के बाग़ी उम्मीदवार चौधरी तालिब हुसैन और मोहम्मद शरीफ़ तारिक़ और कांग्रेस के विद्रोही प्रत्याशी अशोक कुमार शर्मा भी मैदान में हैं.

दो महिला उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी की शेराज़ बेग़म और मोहिंदर कौर (निर्दलीय) भी अपना भाग्य आजमा रही हैं.

पहले चरण में 17 नवंबर को राज्य विधानसभा की 10 सीटों के लिए मतदान हुआ था.

छठे चरण की अधिसूचना

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने 17 दिसंबर को होने वाले छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

श्रीनगर में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि छठे चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोट डाले जाएँगे.

इस चरण के लिए 29 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. पहली दिसंबर को नामांकन पत्रों की जाँच होगी और प्रत्याशी 3 दिसंबर तक नाम वापस ले सकेंगे.

छठे चरण के दौरान 5.6 लाख महिलाओं समेत कुल 11.6 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
जम्मू-कश्मीर: वादे और मुद्दे
16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान
16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पीडीपी: इतिहास और स्वशासन का नारा
15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कश्मीर में चुनाव टालने से इनकार
15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>