|
नज़रबंदी के दौरान नमाज़ पढ़ी सईद ने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में नज़रबंद धार्मिक नेता हाफिज़ मोहम्मद सईद ने अपने घर के पास स्थित मस्जिद में शुक्रवार और शनिवार को नमाज़ पढ़ी. लाहौर से बीबीसी के संवाददाता एबादुल हक़ ने बताया कि यह मस्जिद जौहर टाउन मोहल्ले में सईद के घर से चंद क़दमों की दूरी पर है. संवाददाता ने बताया कि उन्होंने जुमे की नमाज़ भी इसी जामिया मस्जिदे तौहीद में नमाज़ पढ़ी थी जहाँ उन्हें बहुत कड़ी सुरक्षा में ले जाया गया था, उनके साथ वे लोग भी थे जिन्हें उनकी नज़रबंदी का जिम्मा दिया गया है. लाहौर में अपने घर में नज़रबंद जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफ़िज़ मोहम्मद सईद को उनकी नज़रबंदी के काग़ज़ात सौंप दिए गए हैं. उन्हें "कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 30 दिन तक नज़रबंद रखे जाने का निर्देश" दिया गया है, लाहौर के जौहर टाउन स्थित उनके घर को 'सब-जेल' का दर्जा दे दिया गया है और वहाँ जेल विभाग के कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं. लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि वे रविवार को या आने वाले दिनों सड़क पार करके नमाज़ पढ़ने जाएँगे या नहीं. सीलबंदी इस बीच शनिवार को इस्लामी संगठन जमात-उद-दावा के दफ़्तरों और उससे जुड़ी इमारतों को सील करने का अभियान जारी रहा. कराची, लाहौर, क्वेटा, मुल्तान और सिंध के शहर हैदराबाद में जमात-उद-दावा के दफ़्तरों को सील करने के अलावा संगठन से जुड़े लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. कराची से बीबीसी के पत्रकार अहमद रज़ा ने ख़बर दी है कि वहाँ संगठन से जुड़ी आठ इमारतों को सील कर दिया गया है. पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि जमात-उद-दावा के सारे बैंक खाते फ्रीज़ कर दिए जाएँ. हाफ़िज़ मोहम्मद सईद समेत चार लोगों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक समिति ने 'आतंकवादी' घोषित कर दिया है जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने ये क़दम उठाए हैं. हाफ़िज़ मोहम्मद सईद की नज़रबंदी के ख़िलाफ़ उनके बेटे तलहा सईद ने कहा, "हम इस नज़रबंदी और जमात पर लगी पाबंदी को नैतिक और क़ानूनी तौर पर ग़लत मानते हैं और इसके विरुद्ध क़ानून की मदद लेंगे." पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद में सईद की नज़रबंदी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र में उठा मुंबई का मुद्दा09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों का 'संदिग्ध ' गिरफ़्तार?08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'संदिग्ध लोग भारत को नहीं सौंपे जाएँगे'09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत के साथ सहयोग करे पाकिस्तान'08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई के हमलावरों के नाम और तस्वीरें जारी09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'दक्षिण एशिया में नई रणनीति की ज़रूरत'08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक ने लश्कर के कैंप पर धावा बोला07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान का समयसीमा से इनकार07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||