|
पाकिस्तान को और जानकारी चाहिए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने कहा है कि मुंबई हमलों की जाँच पूरी करने के लिए उसे और जानकारी चाहिए. इस्लामबाद में कैबिनेट कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद एक बयान जारी किया गया है. प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी के कार्यालय की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है कि जल्द ही भारत से और जानकारी भेजने के लिए अनुरोध किया जाएगा. बयान में कहा गया है- बैठक में यह तय किया गया कि बिना ठोस सबूत के मुंबई हमलों की जाँच पूरी करना और मामले में आगे बढ़ना मुश्किल है. बैठक में यह भी तय हुआ कि जाँच के दौरान जो सवाल उठे हैं, उसका भारतीय अधिकारियों से जवाब मिलना ज़रूरी है और जल्द ही इस बारे में भारत को अवगत करा दिया जाएगा. राजधानी इस्लामाबाद में कैबिनेट की रक्षा समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी ने की. बैठक में ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख अहमद शुजा पाशा और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी हिस्सा लिया. बैठक इनके अलावा रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख़्तार के साथ-साथ विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के कई आला अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे.
पिछले सप्ताह ही प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी ने कहा था कि जाँच पूरी हो गई है और इसकी रिपोर्ट सोमवार या मंगलवार तक आ जाएगी. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान रिपोर्ट में कुछ भी नहीं छिपाएगा और पूरी दुनिया को भरोसे में लिया जाएगा. पिछले साल 26 नवंबर को मुंबई में हुए हमलों के क़रीब डेढ़ महीने बाद भारत ने पाकिस्तान को हमले के सिलसिले में कुछ जानकारी सौंपी थी. भारत का दावा है कि ये अहम सबूत हैं. हालाँकि पाकिस्तान इसे सिर्फ़ जानकारी कहता है. मुंबई हमलों में क़रीब 170 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत असहाय नहीं: प्रणब08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मुंबई पर रिपोर्ट सोम-मंगल तक: पाक07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को हथियार देने का विरोध05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मुंबई पर रिपोर्ट सोम-मंगल तक: पाक05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान से जवाब पर कोई भ्रम नहीं'05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस समग्र बातचीत जारी रखें: बान की मून05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पड़ोसी भाईचारा नष्ट करना चाहते हैं'04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'हमें पाकिस्तान के जवाब का इंतज़ार'02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||