|
मुंबई पर रिपोर्ट सोम-मंगल तक: पाक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में हुए चरमपंथी हमले के सबूतों की जाँच को लेकर भारत के बढ़ते दबाव के बीच पाकिस्तान ने कहा है कि जाँच पूरी कर ली गई है और सोमवार या मंगलवार को रिपोर्ट प्रकाशित कर दी जाएगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई हमले पर जाँच रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया को विश्वास में लेगा कि सच क्या है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने भारत के दस्तावेज़ के आधार पर जाँच के लिए एक तीन सदस्यीय टीम बनाई थी. वैसे तो इस टीम को पिछले 26 जनवरी को रिपोर्ट दे देनी थी लेकिन इसे अब तक प्रकाशित नहीं किया गया है. इस बीच भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाता रहा है कि मुंबई हमले के जो सबूत भारत ने दिए हैं उसकी जाँच में पाकिस्तान सहयोग करे. 'कुछ नहीं छिपाएँगे' दस्तावेज़ के जवाब को लेकर कई तरह के बयानों के बीच एक बयान प्रधानमंत्री का आया है. उन्होंने सोमवार-मंगलवार को रिपोर्ट प्रकाशित करने की बात कही है. प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने शुक्रवार को कहा, "हम कुछ भी नहीं छिपाएँगे." उनका कहना था, "हम नहीं चाहते कि पाकिस्तान की ज़मींन का उपयोग आतंकवाद के लिए किया जाए." इस बीच पाकिस्तान ने इन आरोपों का भी खंडन किया है कि मुंबई हमलों के पीछे ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का भी हाथ था. उन्होंने इस आरोप को पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए किया जा रहा दुष्प्रचार बताया है. उल्लेखनीय है कि पेरिस में एक सम्मेलन में बोलते हुए भारत के विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने कहा था मुंबई हमलों के पीछे आईएसआई का हाथ था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान को हथियार देने का विरोध05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान से जवाब पर कोई भ्रम नहीं'05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'जानकारी में अच्छे-ख़ासे सुराग़'17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाक के क़दम पर्याप्त नहीं: अमरीका08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत ने पाकिस्तान को सबूत सौंपे: प्रणव05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस सबूत पुख़्ता, तो कार्रवाई होगी: पाकिस्तान05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी को हमलों की जानकारी थी'05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस एफबीआई ने पाकिस्तान को दिए सबूत04 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||