|
भारत असहाय नहीं: प्रणब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को ख़त्म करने की अपनी ज़िम्मेदारी से न बचे. उन्होंने कहा कि भारत असहाय नहीं है और वो साहस और दृढ़ता के साथ इस समस्या से निपटेगा. नई दिल्ली में कांग्रेस के ज़िला और प्रखंड स्तर के अधिकारियों के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर भारत ने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं. उन्होंने पाकिस्तान से कहा कि पाकिस्तान इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान बँटाने की कोशिश न करे. प्रणब मुखर्जी ने कहा, "मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के दोषियों को सज़ा मिलेगी. किसी को भी ये नहीं सोचना चाहिए कि हमारा देश असहाय है और हम आतंकवाद के कारण पैदा हुई स्थितियों से निपट नहीं सकते." विदेश मंत्री ने अपनी बात दोहराई कि सभी विकल्प खुले हुए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद से साहस और दृढ़ता के साथ निपटा जाएगा. ज़िम्मेदारी प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि इस समस्या से निपटना ज़रूरी है और भारत यही कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से यही पूछा जा रहा है कि ये आतंकवादी कहाँ से आ रहे हैं. पाकिस्तान को उस वादे की याद भी दिलाई जा रही है, जिसमें उसने कहा था कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए उसकी ज़मीन का इस्तेमाल नहीं होगा. उन्होंने पाकिस्तान से कहा, "अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाने की कोशिश मत करो. इससे निपटने के लिए क़दम उठाओ. ये मत सोचो कि आप अपनी ज़िम्मेदारी से बच सकते हो." विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के उस प्रस्ताव से बँधा हुआ है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी देश अपनी ज़मीन का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं होने देगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करे और आतंकवादी हमलों के दोषियों को सज़ा मिलनी ही चाहिए. प्रणब मुखर्जी ने लोगों को सचेत किया कि वे आतंकवाद को किसी भी धर्म से न जोड़ें क्योंकि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, न कोई सीमा होती है और न ही किसी राष्ट्र के प्रति सम्मान होता है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई पर रिपोर्ट सोम-मंगल तक: पाक07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चौकी पर हमला, सात पुलिसकर्मी मारे गए07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस तालेबान: इंजीनियर की हत्या का दावा 07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान पर दबाव बनाए संयुक्त राष्ट्र'06 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कश्मीर रैली पर भारत नाराज़06 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'सेना में सांप्रदायिक तत्व नहीं हैं'06 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को हथियार देने का विरोध05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान से जवाब पर कोई भ्रम नहीं'05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||