|
चौकी पर हमला, सात पुलिसकर्मी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सूबा सरहद के सीमा से सटे मियाँवाली में एक हमले में सात पुलिस अधिकारी मारे गए हैं. पुलिस का कहना है कि नगर में एक पुलिस चौकी के पास निवासियों ने पहले गोलीबारी की आवाज़ें सुनीं और फिर इमारत से धमाके की आवाज़ सुनी गई. पुलिस के अनुसार दो पुलिस अधिकारियों की गोली लगने से मौत हुई जबकि पाँच अन्य धमाके में मारे गए हैं. ज़ेले के पुलिस प्रमुख मिलक तस्सादक़ हयात ने समाचार एजेंसियों को बता कि ये 'आतंकवादी घटना है.' लेकिन फ़िलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कि हमला किसने किया है. पुलिस के एक प्रवक्ता का कहना था, "ऐसा प्रतीत होता है कि ये हमला उन आतंकवादी गतिविधियों का हिस्सा था जो चरमपंथी देश भर में कर रहे हैं." ग़ौरतलब है कि गुरुवार को पंजाब प्रांत में ही डेरा ग़ाज़ी ख़ान में हुए आत्मघाती बम हमले में 33 लोग मारे गए थे और अनेक अन्य घायल हो गए थे. सूबा सरहद में तालेबान समर्थक चरमपंथियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच लड़ाई चल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 25 मरे19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अगवा पाकिस्तानी सैनिक रिहा हुए04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'फ़ौज कुछ सोच ज़रूर रही होगी'11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस तीन पाकिस्तानी सैनिकों के शव मिले04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस इस्माइल ने करज़ई की पेशकश ठुकराई11 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस हेरात में अमरीका ने सुलह कराई17 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||