|
अगवा पाकिस्तानी सैनिक रिहा हुए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि वज़ीरिस्तान में तालेबान समर्थक चरमपंथियों ने दो माह पूर्व बंधक बनाए गए दो सौ से अधिक सैनिकों को रिहा कर दिया है. सैनिकों की रिहाई के प्रयास में जुटे एक मध्यस्थ ने बताया है कि इन सैनिकों की रिहाई के बदले पाकिस्तानी अधिकारी लगभग 30 चरमपंथियों को छोड़ने पर राजी हो गए. इन चरमपंथियों में से कई आत्मघाती हमलावर माने जाते हैं. सेना के एक प्रवक्ता ने सिर्फ़ इतना बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने हिरासत में लिए गए कुछ क़बायली लोगों को रिहा किया है. गत 30 अगस्त को दक्षिणी वज़ीरिस्तान में 300 सैनिकों को अगवा कर लिया गया था. इनमें से 32 लोगों को बाद में रिहा कर दिया गया था लेकिन माँगे नहीं माने जाने पर चरमपंथियों ने कुछ सैनिकों की हत्या भी कर दी थी. ऐसी ही तीन सैनिकों के शव पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाक़े से मिले थे. इन सैनिकों को क़बायली नेता बैतुल्ला महसूद के समर्थकों ने अगवा किया था. चरमपंथी इन्हें छोड़ने के बदले अपने कई साथियों की रिहाई की माँग कर रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अठारह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए'17 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बारह पाकिस्तानी सैनिकों का अपहरण12 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'विद्रोहियों ने पाक सैनिकों को रिहा किया'06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सैनिकों को 'अगवा' करने का दावा30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस अर्धसैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारी अगवा25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सेना की क़बायली इलाक़े में कार्रवाई07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमलों में 40 लोगों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस धमाके में चार पाकिस्तानी सैनिक मरे22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||