|
ओबामा ने पैकेज को लेकर चेताया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस से अपने 800 अरब डॉलर के आर्थिक सहायता पैकेज को पारित करने का अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इसमें देरी की गई तो इससे स्थिति बिगड़ सकती है. व्हाइट हाउस में अपनी पहली प्राइम टाइम पत्रकारवार्ता में ओबामा ने कहा कि अमरीकी नौकरियों पर जो संकट आया है, सरकार ही उससे पार पा सकती है. उनका कहना था कि उनकी योजना से 40 लाख नौकरियों पैदा होंगी और अर्थव्यवस्था को गति पकड़ने में मदद मिलेगी. उल्लेखनीय है कि अमरीकी की प्रतिनिधि सभा इसे पारित कर चुकी है और मंगलवार को सीनेट में इस पर मतदान होना है. दोनों सदनों में आर्थिक पैकेज का स्वरूप अलग है और उन्हें पैकेज पर एक राय कायम करनी होगी. राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि इसे पारित करना बेहद ज़रूरी है क्योंकि अमरीका पिछले 60 साल में ऐसा संकट नहीं आया है. राष्ट्रपति ओबामा चाहते हैं कि राहत पैकेज जल्द से जल्द पास हो ताकि अर्थव्यवस्था की लगातार गिरती सेहत को कुछ संभाला जा सके. पहला अहम क़दम राष्ट्रपति का पदभार सँभालने के बाद ओबामा का ये पहला बड़ा क़दम है. ओबामा ने राहत पैकेज को जल्द पारित कराने की कई अपीलें की हैं, लेकिन अभी तक इसे पारित नहीं किया जा सका है. इसके पहले ओबामा ने देश में मंदी के बुरे दौर के बावजूद कुछ वित्तीय संस्थानों और बैंकों के अपने अधिकारियों को अरबों का बोनस दिए जाने की कड़ी निंदा की थी. अमरीका के कुछ बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं ने पिछले वर्ष अपने अधिकारियों को 18 अरब डॉलर के बोनस बाँट दिए थे. राष्ट्रपति ओबामा ने ऐसा करने वाले संस्थानों की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक और ग़ैर ज़िम्मेदाराना बताया था. उन्होंने कड़े शब्दों में आपत्ति दर्ज करते हुए कहा था कि इन वित्तीय संस्थानों ने ऐसा तब किया जब अमरीकी जनता के टैक्स का एक बड़ा हिस्सा आर्थिक सेवाएं प्रदान करनेवाले क्षेत्रों को संभालने में लगाया जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका में बेरोज़गारी रिकॉर्ड स्तर पर06 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीका में विदेशी पेशेवरों के लिए मुसीबत07 फ़रवरी, 2009 | कारोबार कई और बैंक डूब सकते हैं: ओबामा02 फ़रवरी, 2009 | कारोबार निसान में जाएँगी बीस हज़ार नौकरियाँ09 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीका: 2008 में 26 लाख की नौकरी गई10 जनवरी, 2009 | कारोबार पैकेज को लेकर ओबामा की चेतावनी06 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा के समक्ष हैं आर्थिक चुनौतियाँ19 जनवरी, 2009 | कारोबार फ़ोर्ड को हुआ रिकॉर्ड घाटा29 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||