|
कई बड़ी कंपनियों में कटौतियां | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर में मंदी का असर अब और साफ़ होने लगा है. कई बड़ी कंपनियों ने नौकरियों में कटौती की घोषणा कर दी है. अमरीकी कार कंपनी जनरल मोटर्स की हालत पिछले कई महीनों से ख़राब चल रही है और कंपनी ने सरकार से राहत पैकेज के लिए भी आग्रह किया है. अब कंपनी ने साफ़ कर दिया है कि उनके कारों की बिक्री लगातार कम हो रही है और वो आने वाले दिनों में मिशीगन और ओहायो की फैक्ट्रियों में 2000 नौकरियों में कटौती करने वाले हैं. कंपनी ने चेतावनी दी है कि अगले छह महीनों में कई और कारखानों में उत्पादन कम किया जाएगा यानी नौकरियां कम होंगी. मैकडोनाल्ड का मुनाफ़ा घटा
दुनिया के सबसे बड़े बर्गर चेन मैकडोनाल्ड ने अपनी चौथी तिमाही के आकड़ों में आमदनी में 23 प्रतिशत की कमी दिखाई है हालांकि कंपनी ने साफ़ किया है कि वो आने वाले दिनों में दुनिया भर में 1000 से अधिक रेस्तरां खोलने की योजना में है. अंतिम तिमाही को छोड़ दें मैकडोनाल्ड ने पिछले वर्षों में अच्छा मुनाफ़ा कमाया है और अमरीका के अलावा दुनिया के बाकी मैकडोनाल्ड रेस्तरां में उनके मुनाफ़े में कमी नहीं आई है. कैटरपिलर और आईएनजी में भी कटौती
नीदरलैंड्स के आईएनजी बैंक ने इस वर्ष पैसे बचाने की कवायद के तहत 7000 नौकरियों में कटौती करने की घोषणा कर दी है. अभी यह साफ़ नहीं है कि ये नौकरियां किन शाखाओं में जाएंगी लेकिन साफ़ किया गया है कि बैंक और नुकसान झेलने की स्थिति में नहीं है. बैंक के मुख्य कार्यकारी मिशेल टिलमैंट इस्तीफ़ा दे चुके हैं. दुनिया के 20 शीर्ष बैंकों में से एक आईएनजी के रिणों के लिए सरकार ने गारंटी दी है लेकिन फिर भी बैंक अपने स्तर पर पैसे बचाने की पूरी कोशिश में है. उधर अमरीका की निर्माण एवं खनन उपकरण बनाने वाली कंपनी कैटरपिलर ने भी नौकरियों में कटौती की घोषणा कर दी है. कैटरपिलर का कहना है कि वो आने वाले दिनों में 20 हज़ार से अधिक नौकरियों की कटौती करने वाली है. कंपनी में पूरी दुनियाभर में एक लाख से अधिक लोग काम करते हैं और इस वर्ष के पहले चार महीनों में पांच हज़ार और उसके बाद 15 हज़ार लोगों की नौकरियां ख़त्म होने वाली हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'एक करोड़ नौकरियां कम हो जाएंगी'06 जनवरी, 2009 | कारोबार ब्रिटेन में ब्याज दर न्यूनतम स्तर पर08 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीका: 2008 में 26 लाख की नौकरी गई10 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीका, जर्मनी में आर्थिक पैकेज की गूँज13 जनवरी, 2009 | कारोबार ओबामा के समक्ष हैं आर्थिक चुनौतियाँ19 जनवरी, 2009 | कारोबार ताइवान की जनता को मिले वाउचर 19 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी बाज़ारों में बड़ी गिरावट 21 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||