BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 जनवरी, 2009 को 03:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका, जर्मनी में आर्थिक पैकेज की गूँज
ओबामा
अमरीका में वर्ष 2008 में 26 लाख लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है
विश्व में वित्तीय संकट के दौरान जहाँ अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कांग्रेस से बाक़ी बचे आर्थिक पैकेज को अर्थव्यवस्था के लिए उपलब्ध कराने की बात की है वहीं जर्मनी में बड़े आर्थिक पैकेज पर सहमति बनी है.

राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अमरीकी कांग्रेस से कहा है कि वह अर्थव्यवस्था के लिए 700 अरब डॉलर के पैकेज की बाक़ी बची राशि को भी अर्थव्यवस्था के लिए उपलब्ध कराए.

ये अपील नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस अनुरोध के बाद की गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि जब वे अगले हफ़्ते राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालते हैं तो वे चाहेंगे कि ये राशि उपलब्ध हो.

ओबामा ने कहा है कि पैकेज की बाक़ी राशि के इस्तेमाल में कुछ मूल बदलाव होंगे.

उनका कहना है कि ध्यान घरों के कर्ज़ की स्थिति में सुधार लाने, छोटे व्यावसायों को मदद पहुँचाने और नई नौकरियों के अवसर पैदा करने पर केंद्रित किया जाएगा.

पैकेज के इस्तेमाल के आलोचकों का कहना है कि इसके अब तक के इस्तेमाल में बैंकों, बीमा कंपनियों और कार निर्माताओं को मदद के लिए किया गया है लेकिन इसका प्रबंधन संतोषजनक नहीं रहा है.

जर्मनी: 67 अरब का पैकेज

एंगेला मर्कल
मर्कल जर्मनी में आर्थिक पैकेज देने पर आम राय बनाने में कामयाब हुईं

उधर जर्मनी में गठबंधन सरकार ने 67 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज पर सहमति जताई है.

पर्यवेक्षकों का मानना है कि जर्मनी द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के सबसे बुरे आर्थिक मंदी के दौर से गुज़र रहा है.

लंबी चर्चा के बाद जर्मन चासंलर एंगेला मर्कल अपनी कर्ज़रवेटिव पार्टी और सोशल डेमोक्रेट्स के बीच आर्थिक पैकेज के मुद्दे पर आम राय बनाने में सहमत हुई हैं.

इस पैकेज से देश के रेलवे, सड़कों और स्कूलों के क्षेत्रों में बड़ी पहल की जाएगी और करों में राहत देने के कई कदम उठाए जाएँगे.

इस योजना की विस्तृत घोषणा चासंलर एंगेला मर्कल मंगलवार को करेंगी.

एलन ग्रीनस्पैन'ये वित्तीय सूनामी है'
अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व के पूर्व चेयरमैन एलन ग्रीनस्पैन का कहना है कि ऐसा संकट सदी में एक बार आता है.
विश्व बैंककम होगी विकास दर
विश्व बैंक ने इस साल विश्व अर्थव्यवस्था में मंदी छाने के संकेत दिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट
06 फ़रवरी, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>