BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अक्तूबर, 2008 को 23:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मौजूदा वित्तीय संकट सूनामी जैसा है'
ग्रीनस्पैन
ग्रीनस्पैन का कहना है कि संकट से बचने के लिए और उपाय अपनाने होंगे
अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व के पूर्व चेयरमैन एलन ग्रीनस्पैन ने मौजूदा वित्तीय संकट को सूनामी करार दिया है.

अमरीकी संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'ये वित्तीय सूनामी है और ये शताब्दी में एक बार आती है.'

उनका कहना था कि इस संकट के कारण वो हैरत में हैं.

ग्रीनस्पैन का कहना था कि अमरीकी गृह निर्माण बाज़ार को उबरने में अभी महीनों लगेंगे.

उन्होंने ने ये बातें प्रतिनिधिसभा के समक्ष आर्थिक सुधारों पर अपनी बात रखते हुए कहीं.

उल्लेखनीय है कि ग्रीनस्पैन 2006 में फ़ेडरल रिज़र्व के चेयरमैन रहे थे.

हालांकि उनके आलोचकों का कहना है कि यदि उन्होंने बाज़ार को नियंत्रित करने के लिए क़दम नहीं उठाए.

भरोसा हिला

माना जा रहा है कि मंदी के डर से निवेशकों का भरोसा हिल गया है. साथ ही नौकरियों में कटौती ने आर्थिक चिंताओं को बढ़ा दिया है.

इधर बुश प्रशासन की ओर से घोषणा की गई है कि दुनिया के वित्तीय संकट पर चर्चा करने के लिए अगले महीने शिखर सम्मेलन बुलाया जाएगा.

इस सम्मेलन में वित्तीय संकट से निपटने के उपायों पर चर्चा होगी. इसमें जी-20 और विकासशील देशों के नेता हिस्सा लेंगे.

इस वित्तीय संकट को टालने के लिए बुश प्रशासन 700 अरब डॉलर का वित्तीय पैकेज लेकर आया था.

लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) ने ये कहकर चिंता बढ़ा दी है कि अमरीका सरकार वित्तीय संकट से उबारने के लिए जो पैकेज दे रही है, उससे बात बनेगी नहीं.

ग़ौरतलब है कि दुनिया के अधिकतर शेयर बाज़ार इस साल की शुरुआत से लगभग 50 फ़ीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं.

हेनरी पॉलसनबजट घाटा तीन गुना
अमरीका का वार्षिक बजट घाटा अधिकतम स्तर तक पहुँच गया है.
मार्केटकिस सेक्टर पर कितना.
भारत के विभिन्न सेक्टरों पर इस वित्तीय संकट का कितना असर पड़ सकता है.
 (फ़ाइल फ़ोटो)रियल एस्टेट की बारी!
भारत में उड्डयन के बाद रियल एस्टेट की नौकरियों पर गाज गिर सकती है.
महामंदी से तुलना
मौजूदा आर्थिक संकट की तुलना वर्ष 1930 की महामंदी से हो रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
चीन की विकास दर फिर गिरी
20 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
वित्तीय संकट पर शिखर सम्मेलन
19 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
अमरीका का बजट घाटा तीन गुना
15 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>