|
चीन की विकास दर फिर गिरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में लगातार तीसरी तिमाही में आर्थिक प्रगति की दर नीचे गिरी है. इससे ये आशंका बढ़ती जा रही है कि एशिया में अर्थव्यवस्था बड़े आर्थिक संकट की ओर बढ़ रही है. राष्ट्रीय ब्यूरो ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स का कहना है कि जुलाई से लेकर सितंबर तक अर्थव्यवस्था नौ फ़ीसदी की दर से बढ़ी है. पिछली तिमाही में ये दर 10.1 फ़ीसदी थी. प्रवक्ता ली ज़ियाजाओ ने कहा है कि चीन पर विश्व में आर्थिक संकट का असर सरकार की आशंकाओं से कहीं ज़्यादा पड़ा है. उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट से उभरने के अभी आसार नज़र नहीं आते. विश्व में अर्थव्यवस्था की विकास दर में कमी आई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता का माहौल है.इस सब से चीन की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. सुधार नहीं वर्ष 2008 में चीन में पहली तिमाही में विकास दर 10.4 फ़ीसदी रही जबकि वर्ष 2007 की पहली तीन तिमाहियों में ये दर 12.2 फ़ीसदी थी. ख़बरों के मुताबिक चीनी फ़ैक्ट्रियों के पास निर्यात के ऑर्डर कम आए हैं. पिछले हफ़्ते ही सरकार ने कहा था कि देश में खिलौने बनाने वाली आधी कंपनियों का धंधा बंद हो गया है. अधिकारियों ने सप्ताहांत के दौरान कहा था कि सरकार करों में कटौती की घोषणा कर सकती है. द पीपल्स बैंक ऑफ़ चीन ने दो बार ब्याज दरों में कटौती की है और बैंकों के पास पर्याप्त रिज़र्व की सीमा भी घटा दी है. माना जा रहा है कि तीसरी बार भी ब्याज दर घटाई जाएगी. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि घरेलू बाज़ार में माँग को बढ़ावा देने के लिए सरकार क़दम उठा रही है लेकिन चीन के मध्यम वर्ग पर आर्थिक संकट का अभी से असर होने लगा है. शेयर बाज़ार नीचे गिरा है, मकानों की कीमतों में गिरावट आई है और कार की बिक्री भी घटी है. संवाददाता के मुताबिक उपभोक्ता ख़र्च में कटौती कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि आने वाला समय दिक्कत भरा हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट कम किया20 अक्तूबर, 2008 | कारोबार नकदी के संकट ने भारत को जकड़ा 20 अक्तूबर, 2008 | कारोबार वित्तीय संकट पर शिखर सम्मेलन19 अक्तूबर, 2008 | कारोबार अब रियल एस्टेट की नौकरियों की बारी!16 अक्तूबर, 2008 | कारोबार अमरीका का बजट घाटा तीन गुना15 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||