BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 अक्तूबर, 2008 को 12:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब रियल एस्टेट की नौकरियों की बारी!

इमारत (फ़ाइल फ़ोटो)
माना जा रहा है कि अगला संकट रियल एस्टेट क्षेत्र पर आ सकता है

भारत में विमानन क्षेत्र उद्योग की नौकरियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और विशेषज्ञों की माने तो इसके बाद रियल एस्टेट यानि अचल संपत्ति के क्षेत्र की नौकरियों पर गाज गिर सकती है.

अब तक भारतीय अर्थव्यवस्था ज़बर्दस्त बूम के दौर से गुजर रही थी. भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र उससे कदमताल कर रहा था.

भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य महासंघ यानि फ़िक्की के एक अध्ययन के अनुसार भारत में कृषि के बाद रियल एस्टेट दूसरा सबसे बड़ा नौकरियाँ प्रदान करनेवाला क्षेत्र है.

फ़िक्की का कहना है कि इस क्षेत्र का आकार 600 अरब रुपए के आसपास है और इसके साथ लगभग 250 अन्य छोटे- बड़े क्षेत्र जुड़े हुए हैं.

 जब ये क्षेत्र उछाल पर था तब वेतन में भारी वृद्धि हुई थी लेकिन कारोबार में मंदा है तो उसका असर नौकरियों पर भी दिखेगा
एचपी सिंह, चंद्रलेखा कंस्ट्रक्शन

आर्थिक विशेषज्ञ डॉक्टर हरिवंश का कहना है कि रियल एस्टेट क्षेत्र इसलिए संकट के दायरे में आ गया है क्योंकि इसमें विदेशी संस्थागत क्षेत्रों का निवेश था और उनकी हालत खस्ता है.

साथ ही मध्यम वर्ग इस वित्तीय संकट से प्रभावित हुआ है जिससे माँग में कमी आई है. इसकी वजह से नौकरियों के भी प्रभावित हो रही हैं.

उनका कहना था कि इस संकट की एक वजह ये भी है कि बिल्डर्स ने कृत्रिम माँग पैदा कर रखी थी और कारोबार का एक बड़ा हिस्सा सट्टेबाजी पर आधारित था.

कारोबार में मंदा

चंद्रलेखा कंस्ट्रक्शन के प्रमुख एचपी सिंह स्पष्ट रूप से कहते हैं कि इस क्षेत्र में नौकरियाँ जानी शुरू हो गईं हैं.

 इस वित्तीय संकट से छोटे बिल्डरों को परेशानी हो सकती है लेकिन बड़े बिल्डर इस संकट को पार कर जाएंगे और लोगों की नौकरियों भी बची रहेंगी
अनिल शर्मा, चेयरमैन, आम्रपाली ग्रुप

वो कहते हैं कि जब ये क्षेत्र उछाल पर था तब वेतन में भारी वृद्धि हुई थी लेकिन कारोबार में मंदा है तो उसका असर नौकरियों पर भी दिखेगा.

आम्रपाली ग्रुप के चेयरमैन अनिल शर्मा ये तो स्वीकार करते हैं कि वित्तीय संकट का असर रियल एस्टेट कारोबार पर है लेकिन वो आशांवित हैं और कहते हैं कि माँग इतनी अधिक है कि इस क्षेत्र में पहले जैसी तेज़ी आ जाएगी.

उनका कहना था कि रिज़र्व बैंक ने कई क़दम उठाए हैं जिससे बाज़ार में पैसा आना शुरू हो गया है और पंजाब नेशनल बैंक जैसे संस्थानों ने गृह ऋण पर ब्याज दर घटा दी है.

अनिल शर्मा का मानना है कि इस वित्तीय संकट से छोटे बिल्डरों को परेशानी हो सकती है लेकिन बड़े बिल्डर इस संकट को पार कर जाएंगे और लोगों की नौकरियों भी बची रहेंगी.

जेट एयरवेज़जेट कर्मियों की छँटनी
जेट एयरवेज़ खर्च कम करने के लिए 1900 कर्मचारियों की छँटनी कर रहा है.
चिदंबरमबैंकों को 25000 करोड़
भारत सरकार ने बैंकों को 25 हज़ार करोड़ रुपयो का पैकेज देने की घोषणा की.
महामंदी से तुलना
मौजूदा आर्थिक संकट की तुलना वर्ष 1930 की महामंदी से हो रही है.
मार्केटकिस सेक्टर पर कितना.
भारत के विभिन्न सेक्टरों पर इस वित्तीय संकट का कितना असर पड़ सकता है.
बाज़ार गिरने से चिंतित एक शेयर दलालमंदी से लड़ाई
दुनिया भर में आर्थिक मंदी से निपटने के लिए किस तरह के उपाय हो रहे हैं.
रुपयाविकास दर घटी...
भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घटी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
एशियाई बाज़ार बुरी तरह लुढ़के
16 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
एआईजी को बचाएगी अमरीकी सरकार
17 सितंबर, 2008 | कारोबार
एआईजी पर गंभीर संकट
16 सितंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>