|
एआईजी पर गंभीर संकट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एआईजी का कहना है कि उसके पास दिवालिया होने से बचने के लिए मात्र 24 घंटे का समय है. उल्लेखनीय है कि इस कंपनी पर कुछ दिनों से संकट के बादल मंडरा रहे थे और इसकी क्रेडिट रेंटिंग कम होते ही इसके शेयरों की क़ीमत में अभूतपूर्व कमी देखी गई है. अगर कंपनी के शेयरों के दाम ऐसे ही गिरते रहे तो कंपनी दिवालिया हो सकती है. न्यूयॉर्क के गवर्नर डेविड पैटरसन का कहना है कि कंपनी को अपनी साख बचाए रखने के लिए तत्काल 80 अरल डॉलर की ज़रुरत है. अगर एआईजी दिवालिया होती है तो अमरीकी बाज़ार और पूरे दुनिया के बाज़ार पर इसका अत्यंत बुरा असर पड़ेगा क्योंकि सोमवार को ही वित्तीय कंपनी ( निवेश बैंक) लीमैन ब्रदर्स दिवालिया हो चुका है और मेरिल लिंच को किसी और कंपनी ने खरीद लिया है. यह मुद्दा इतना महत्वपूर्ण था कि अमरीका के वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन ने अपने तय कार्यक्रम रद्द कर दिए. उनके प्रवक्ता का कहना था कि पॉलसन को बाज़ार में हुई कुछ गतिविधियों पर नज़र रखनी थी इसलिए कार्यक्रम रद्द किए गए. अमरीका के केंद्रीय बैंक यानी फे़डलर रिज़र्व ने दो प्रमुख बैंकों को मिलकर आपात राशि जुटाने और एआईजी को इस परेशानी से बाहर निकालने को कहा है. बीबीसी के व्यावसायिक मामलों के संवाददाता का कहना है कि एआईजी अगर दिवालिया हुई तो यह निवेश बैंक लीमैन ब्रदर्स के दिवालिया होने से अधिक असर डालेगी. एआईजी से पहले लीमैन ब्रदर्स और मेरिल लिंच के कारण दुनिया भर के बाज़ारों की हालत ख़राब रही है. रुस के मास्को शहर में शेयरों की ख़रीद बिक्री रोक देनी पड़ी क्योकि पिछले दस सालों में पहली बार बाज़ार एक दिन में इतना गिरा है. मिसेक्स स्टॉक एक्सचेंज में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई जबकि आरटीएक्स एक्सचेंज में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसमें सबसे अधिक नुकसान ऊर्जा और बैंकिंग सेक्टरों को हुआ है. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीएसई सूचकांक में 469 अंकों की गिरावट15 सितंबर, 2008 | कारोबार लीमन ब्रदर्स दिवालिया घोषित होगा15 सितंबर, 2008 | कारोबार अमरीका में संकट टालने की कोशिश08 सितंबर, 2008 | कारोबार प्रमुख अमरीकी मॉर्गेज बैंक इंडिमैक डूबा12 जुलाई, 2008 | कारोबार चंद मिनटों में अरबों डॉलर का नुकसान11 जुलाई, 2008 | कारोबार अमरीका में मंदी के नए संकेत02 जुलाई, 2008 | कारोबार अमरीका ढूँढ़ रहा है आर्थिक मंदी की जड़ें20 जून, 2008 | कारोबार अमरीका के बाद अब विश्व बैंक भी...11 जून, 2008 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||