BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 सितंबर, 2008 को 17:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एआईजी पर गंभीर संकट
जापानी शेयर बाज़ार
शेयर बाज़ारों में और गिरावट की आशका जताई गई है
अमरीका की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एआईजी का कहना है कि उसके पास दिवालिया होने से बचने के लिए मात्र 24 घंटे का समय है.

उल्लेखनीय है कि इस कंपनी पर कुछ दिनों से संकट के बादल मंडरा रहे थे और इसकी क्रेडिट रेंटिंग कम होते ही इसके शेयरों की क़ीमत में अभूतपूर्व कमी देखी गई है. अगर कंपनी के शेयरों के दाम ऐसे ही गिरते रहे तो कंपनी दिवालिया हो सकती है.

न्यूयॉर्क के गवर्नर डेविड पैटरसन का कहना है कि कंपनी को अपनी साख बचाए रखने के लिए तत्काल 80 अरल डॉलर की ज़रुरत है.

अगर एआईजी दिवालिया होती है तो अमरीकी बाज़ार और पूरे दुनिया के बाज़ार पर इसका अत्यंत बुरा असर पड़ेगा क्योंकि सोमवार को ही वित्तीय कंपनी ( निवेश बैंक) लीमैन ब्रदर्स दिवालिया हो चुका है और मेरिल लिंच को किसी और कंपनी ने खरीद लिया है.

यह मुद्दा इतना महत्वपूर्ण था कि अमरीका के वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन ने अपने तय कार्यक्रम रद्द कर दिए. उनके प्रवक्ता का कहना था कि पॉलसन को बाज़ार में हुई कुछ गतिविधियों पर नज़र रखनी थी इसलिए कार्यक्रम रद्द किए गए.

अमरीका के केंद्रीय बैंक यानी फे़डलर रिज़र्व ने दो प्रमुख बैंकों को मिलकर आपात राशि जुटाने और एआईजी को इस परेशानी से बाहर निकालने को कहा है.

बीबीसी के व्यावसायिक मामलों के संवाददाता का कहना है कि एआईजी अगर दिवालिया हुई तो यह निवेश बैंक लीमैन ब्रदर्स के दिवालिया होने से अधिक असर डालेगी.

एआईजी से पहले लीमैन ब्रदर्स और मेरिल लिंच के कारण दुनिया भर के बाज़ारों की हालत ख़राब रही है.

रुस के मास्को शहर में शेयरों की ख़रीद बिक्री रोक देनी पड़ी क्योकि पिछले दस सालों में पहली बार बाज़ार एक दिन में इतना गिरा है.

मिसेक्स स्टॉक एक्सचेंज में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई जबकि आरटीएक्स एक्सचेंज में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

इसमें सबसे अधिक नुकसान ऊर्जा और बैंकिंग सेक्टरों को हुआ है.

इंडिमैकप्रमुख अमरीकी बैंक डूबा
आवासीय ऋणों की वसूली से जूझ रहे अमरीका में एक प्रमुख बैंक डूबा.
मोबाईल फ़ोन (फ़ाईल फ़ोटो)सोनी-एरिक्सन में संकट
अग्रणी मोबाइल कंपनी के कर्मचारियों की नौकरी ख़तरे में दिख रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका में मंदी के नए संकेत
02 जुलाई, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>