BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 अक्तूबर, 2008 को 12:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वित्तीय संकट पर शिखर सम्मेलन
अमरीकी राष्ट्रपति जॉज बुश
पहला शिखर सम्मेलन इस साल के अंत में अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों के बाद बुलाया जाएगा
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने मौजूदा वित्तीय व्यवस्था में सुधार पर विचार-विमर्श के लिए एक शिखर सम्मेलन बुलाने की घोषणा की है.

इस साल के अंत में प्रस्तावित इस शिखर सम्मेलन के लिए उन्होंने कई नेताओं को आमंत्रित किया है.

कैंप डेविड में फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष मैनवेल बरोज़ो से मुलाक़ात के बाद उन्होंने यह घोषणा की है.

शिखर सम्मेलन के लिए एजेंडा अभी स्पष्ट नहीं है और पहले से ही मतभेद उभर रहे हैं. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा कि वैश्विक वित्तीय संकट पर क़ाबू पाने के लिए ये ज़रूरी है कि साझीदार देश मिलकर काम करें.

पहला शिखर सम्मेलन इस साल के अंत में अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों के बाद बुलाया जाएगा.

वित्तीय व्यवस्था पर बहस

अमरीकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया है कि वित्तीय निगरानी को बेहतर बनाने के लिए किसी ऐसी व्यवस्था की इजाज़त नही दी जाए जो 'खुले व्यापार की व्यवस्था' को चुनौती दे.

 वित्तीय संकट ने बहुत बड़ा अवसर दिया है कि हम भविष्य की पूँजीवादी व्यवस्था को स्थापित करें और पिछली व्यवस्था की ख़ामियों को दूर करें
निकोला सार्कोज़ी

बुश का कहना था, "वित्तीय संकट से बचने के लिए क़दम उठाने की आवश्यकता है लेकिन लोकतांत्रिक पूँजीवाद की व्यवस्था को बर्बाद नहीं होने देना चाहिए."

यूरोपीय संघ के मौजूदा अध्यक्ष निकोला सार्कोज़ी ने चेतावनी दी और कहा कि 21 वीं सदी की वित्तीय व्यवस्था को 20 वीं सदी की व्यवस्था से नहीं चलाया जा सकता है.

सार्कोज़ी ने कहा, "वित्तीय संकट ने बहुत बड़ा अवसर दिया है कि हम भविष्य की पूँजीवादी व्यवस्था को स्थापित करें और पिछली व्यवस्था की ख़ामियों को दूर करें."

उन्होंने ज़ोर दिया कि पूँजीवादी व्यवस्था, टैक्स फ़्री ज़ोन और वित्तीय संस्थाएं बग़ैर निगरानी के चल रहीं हैं और इन मुद्दों पर दोबारा सोचने की आवश्यकता है.

युरोपीय आयोग के अध्यक्ष मैनवेल बरोज़ो का कहना था कि दुनिया को नई वित्तीय व्यवस्था की आवश्यकता है.

ग़ौरतलब है कि यूरोपीय देश चाहते हैं कि शिखर सम्मेलन में एक ऐसी व्यवस्था की तरफ़ बढ़ा जाए जिसके तहत वित्तीय संस्थाओं की निगरानी व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
बैंको को 250 अरब डॉलर की मदद
14 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
'मिल-जुलकर संकट से निपटेंगे'
11 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>