|
'मिल-जुलकर संकट से निपटेंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने दुनिया के धनी औद्योगिक देशों से अपील की है कि मौजूदा आर्थिक संकट से निपटने के लिए वे कोई भी एकतरफ़ा क़दम न उठाएँ. वॉशिंगटन में ग्रुप-7 देशों के वित्त मंत्रियों से मुलाक़ात के बाद राष्ट्रपति बुश ने कहा कि इस गंभीर आर्थिक संकट से निपटने के लिए सभी को मिल-जुल कर क़दम उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से निपटने के लिए विश्व स्तर पर कार्रवाई करने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि जी-7 देश वित्तीय बाज़ार में नक़दी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए मिल-जुलकर क़दम उठाएँगे. क़दम बुश ने कहा, "जी-7 देशों ने महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थानों की मदद करने और उन्हें नाकामी से बचाने के लिए निर्णायक क़दम उठाने का फ़ैसला किया है. इसके तहत आम लोगों की बचत की सुरक्षा की जाएगी, और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि वित्तीय संस्थान ज़रूरी पूँजी उगाह सकें." दुनिया के सात धनी औद्योगिक देशों ने बड़े बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को दिवालिया होने से बचाने के लिए हरसंभव उपाय करने की घोषणा की है. अमरीकी वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन ने उस पाँच सूत्री योजना की जानकारी दी, जिसे जी-7 के वित्त मंत्रियों की मंज़ूरी मिली है. इस योजना का उद्देश्य है बाज़ार में कर्ज़ के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराना और रुके पड़े आवासीय ऋण बाज़ार को आगे बढ़ाना. शुक्रवार को ही हेनरी पॉलसन ने घोषणा की थी कि अमरीका 1930 के बाद पहली बार सीधे बैंकों में निवेश करेगा. ब्रिटेन ने भी ऐसे ही क़दमों की घोषणा की थी. शुक्रवार को एशियाई, यूरोपीय और अमरीकी शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर जारी था. संकट से निपटने के लिए यूरोज़ोन के नेता रविवार को एक बैठक करने वाले हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अब राष्ट्रीय कर्ज़ लिखने में परेशानी09 अक्तूबर, 2008 | कारोबार एशियाई शेयर बाज़ारों से मिश्रित संकेत09 अक्तूबर, 2008 | कारोबार 'थोड़ा असर तो पड़ेगा'08 अक्तूबर, 2008 | कारोबार टाटा ने किया एक और बड़ा सौदा08 अक्तूबर, 2008 | कारोबार सात केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर घटाई08 अक्तूबर, 2008 | कारोबार एशियाई शेयर बाज़ारों में खलबली08 अक्तूबर, 2008 | कारोबार कुछ और बैंक डूब सकते हैं: पॉलसन08 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय बाज़ार में जारी रही गिरावट08 अक्तूबर, 2008 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||