BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 अक्तूबर, 2008 को 16:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टाटा ने किया एक और बड़ा सौदा
रामदुरै और नायर
टीसीएस के एस रामदुरै और सिटीग्रुप के संजय नायर ने मुंबई में समझौते पर हस्ताक्षर किए
भारत की सॉफ़्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) ने अमरीकी कंपनी सिटीग्रुप की एक भारतीय इकाई को ख़रीदने के लिए सौदा किया है.

ये सौदा 50 करोड़ डॉलर से भी ज़्यादा का है, और टीसीएस इसके लिए नक़द भुगतान करेगा.

टीसीएस कंपनी के प्रमुख एस रामदुरै और सिटीग्रुप की दक्षिण एशियाई इकाई के प्रमुख संजय नायर ने बुधवार को मुंबई में इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए.

समझौते के तरह टीसीएस सिटीग्रुप की भारत स्थित 'ऑफ़िस सपोर्ट' कंपनी सिटीग्रुप ग्लोबल सर्विसेज़ लिमिटेड को ख़रीद रहा है.

सिटीग्रुप की इस कंपनी के सात भारतीय कार्यालयों में कुल 12 हज़ार सॉफ़्टवेयर इंजीनियर, एकाउंटेंट और अन्य पेशेवर कर्मचारी काम करते हैं.

इस सौदे के बाद अब सिटीग्रुप की कंपनियों को कॉल सेंटर, सॉफ़्टवेयर और लेखा संबंधी सेवाएँ टीसीएस ही उपलब्ध कराएगी.

नकदी का संकट

उल्लेखनीय है कि अमरीकी वित्तीय जगत को हिला कर रख देने वाले नकदी के संकट से बुरी तरह प्रभावति कंपनियों में सिटीग्रुप भी शामिल है.

अपनी परेशानियों को कम करने के लिए सिटीग्रुप दुनिया भर में अपने उन परिसंपत्तियों और इकाइयों को बेचने की कोशिश कर रहा है, जो या कम मुनाफ़ा दे रहे हैं या फिर जो कि बैंकिंग सेवा के उसके मूल काम से हट कर हैं.

टीसीएस के प्रमुख रामदुरै ने सिटीग्रुप के साथ हुए सौदे को ऐतिहासिक बताया है.

हालाँकि विश्लेषकों का कहना है कि टीसीएस ने कोई सस्ता सौदा नहीं किया है.

शेयर ब्रोकरवैश्विक वित्तीय संकट
हमारी विशेष प्रस्तुति. अमरीका के वित्तीय संकट का असर, पूरी दुनिया पर.
नैनोनैनो अब गुजरात में
दुनिया की सबसे सस्ती कार को टाटा समूह अब गुजरात में बनाएगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
नैनो का सपना नयनों में ही रह गया
03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
टाटा ने संयंत्र हटाने का फ़ैसला किया
03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>