BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 03 अक्तूबर, 2008 को 14:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टाटा ने संयंत्र हटाने का फ़ैसला किया

रतन टाटा ने विपक्ष को दोषी ठहराया है
दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो का उत्पादन सिंगुर में नहीं होगा, इसका पक्का फ़ैसला आज टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने कर दिया.

टाटा समूह सिंगुर स्थित अपने संयंत्र को पश्चिम बंगाल से हटा रहा है लेकिन यह नहीं बताया गया है कि नैनो का उत्पादन अब कहाँ होगा.

रतन टाटा ने कहा, "हमें कई भारतीय राज्यों ने आमंत्रित किया है कि हम उनके यहाँ नैनो के उत्पादन के लिए संयंत्र लगाएँ लेकिन अभी तक हमने निर्णय नहीं किया है."

उन्होंने पश्चिम बंगाल की वामपंथी सरकार की कोशिशों की सराहना की और कहा कि विपक्ष की नीतियों की वजह से उन्हें यह फ़ैसला करने पर मजबूर होना पड़ा.

पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री निरुपम सेन ने इस घोषणा के बाद कहा, "यह राज्य के लिए एक काला दिन है, अब नए निवेश आकर्षित करना बहुत मुश्किल होगा."

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के साथ कोलकाता में एक नाकाम मुलाक़ात के बाद उन्होंने पत्रकारों को अपने निर्णय की जानकारी दी.

 हमें फैक्ट्री लगाने में बहुत आक्रामक विरोध का सामना करना पड़ा, हमें लगा कि विपक्ष जायज बात को समझेगी और हमें पर्याप्त भूमि मिल सकेगी ताकि मुख्य प्लांट और सहायक इकाइयाँ एक साथ लगाई जा सकें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हम हमेशा पुलिस की सुरक्षा में काम नहीं करना चाहते थे
रतन टाटा

रतन टाटा ने कहा, "हमें फैक्ट्री लगाने में बहुत आक्रामक विरोध का सामना करना पड़ा, हमें लगा कि विपक्ष जायज बात को समझेगी और हमें पर्याप्त भूमि मिल सकेगी ताकि मुख्य प्लांट और सहायक इकाइयाँ एक साथ लगाई जा सकें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हम हमेशा पुलिस की सुरक्षा में काम नहीं करना चाहते थे."

उन्होंने कहा कि वे पश्चिम बंगाल से नैनो के संयंत्र को हटा रहे हैं लेकिन भविष्य में राज्य में पूंजी निवेश करने पर विचार कर सकते हैं.

टाटा ने कहा, "मैं इस राज्य की बौद्धिक संपदा का बहुत सम्मान करता हूँ लेकिन यहाँ बदलाव की ज़रूरत है."

पश्चिम बंगाल सरकार ने दो वर्ष पहले नैनो परियोजना के लिए 100 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण किया था लेकिन किसानों विपक्षी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में ज़मीन वापस माँगना शुरू कर दिया.

दस हज़ार से अधिक किसान मुआवज़ा लेकर अपनी ज़मीन देने को तैयार थे लेकिन दो हज़ार किसान किसी हालत में अपनी ज़मीन नहीं छोड़ना चाहते थे.

टाटा के कर्मचारियों और इंजीनियरों पर कई बार हमले हुए जिसके बाद वहाँ इस महीने के शुरू में कामकाज बंद कर दिया गया.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने मामले में मध्यस्थता करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी.

रतन टाटानैनो का निर्माण रुका
सिंगुर में विवाद को देखते हुए टाटा मोटर्स ने काम स्थगित कर दिया है.
नैनोसिंगुर में ख़ुदकुशी
सिंगुर में नैनो का निर्माण रुकने से आहत एक ग्रामीण ने आत्महत्या की.
इससे जुड़ी ख़बरें
नैनो: ज़मीन देने को तैयार कर्नाटक
18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नैनो प्रोजेक्ट पर अभी भी संशय
09 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नाखुश टाटा को समझाने की कोशिश
08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नैनो का निर्माण स्थगित रहेगा: टाटा
08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नैनो का विरोध ख़त्म, समझौता हुआ
07 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
टाटा ने नैनो प्लांट का काम रोका
02 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>