BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 अक्तूबर, 2008 को 12:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दो साल बाद सूचकांक दस हज़ार के नीचे
निवेशक
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज़ में पिछले दिनों बनी तेज़ी बुधवार और गुरुवार को मंदी में बदल गई
अमरीका में वित्तीय संकट और दुनिया भर में हो रहे उसके असर से भारतीय शेयर बाज़ार भी अछूता नहीं रहा है और गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज़ (बीएसई) में भारी गिरावट दर्ज हुई है.

शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज़ (बीएसई) का संवेदी सूचकांक दो साल में पहली बार दस हज़ार के अंक से भी नीचे गिरा और 9975 के अंक तक पहुँचा.

जुलाई 2006 के बाद बीएससी सूचकांक पहली बार इतना नीचे गिरा है. बुधवार को 674 अंक की गिरावट के बाद गुरुवार को बीएसई में 277 अंक की गिरावट आई थी.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज़ (बीएसई) का निफ़्टी भी 194 अंक गिरा और 3074 तक जा पहुँचा. बुधवार को 674 अंक की गिरावट के बाद गुरुवार को बीएसई में 277 अंक की गिरावट आई थी.

पहले आया उछाल, फिर गिरा सूचकांक

हालाँकि शुक्रवार सुबह बीएसई कुछ सुधरा था और सकारात्मक संकेतों के साथ शुरु हुआ था. सुबह सूचकांक में 205 अंकों का उछाल आया था और वह 10786 तक जा पहुँचा था.

उसके बाद सूचकांक में उतार- चढ़ाव आते रहे.

सूचकांक के शेयरों पर नज़र डालें तो रिलायंस इन्फ़्रास्ट्रक्चर 12 प्रतिशत गिरा और निर्माण कंपनियाँ जेपी एसोसिएट्स और डीएलएफ़ और एनटीपीसी के शेयरों में ख़ासी गिरावट आई.

जहाँ बीएसई के रिएलटी सूचकांक में लगभग 10 प्रतिशत गिरावट आई है वहीं तेल और गैस के क्षेत्र में 11.5 प्रतिशत गिरावट आई.

ग़ौरतलब है कि यूरोपीय बाज़ारों में शेयर बाज़ारों में मामूली तेज़ी आई और कुछ लाभ भी नज़र आए.

जहाँ तक न्यूयॉर्क के शेयर बाज़ार में 4.7 प्रतिशत का सुधार नज़र आया वहीं टोक्यो का निक्केई 2.8 प्रतिशत के सुधार के साथ बंद हुआ.

हेनरी पॉलसनबजट घाटा तीन गुना
अमरीका का वार्षिक बजट घाटा अधिकतम स्तर तक पहुँच गया है.
महामंदी से तुलना
मौजूदा आर्थिक संकट की तुलना वर्ष 1930 की महामंदी से हो रही है.
शेयर बाज़ार के निवेशकवैश्विक वित्तीय संकट
हमारी विशेष प्रस्तुति. अमरीका के वित्तीय संकट का असर, पूरी दुनिया पर.
इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव
07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
बीएसई मामूली बढ़त पर बंद हुआ
14 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>