|
दो साल बाद सूचकांक दस हज़ार के नीचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में वित्तीय संकट और दुनिया भर में हो रहे उसके असर से भारतीय शेयर बाज़ार भी अछूता नहीं रहा है और गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज़ (बीएसई) में भारी गिरावट दर्ज हुई है. शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज़ (बीएसई) का संवेदी सूचकांक दो साल में पहली बार दस हज़ार के अंक से भी नीचे गिरा और 9975 के अंक तक पहुँचा. जुलाई 2006 के बाद बीएससी सूचकांक पहली बार इतना नीचे गिरा है. बुधवार को 674 अंक की गिरावट के बाद गुरुवार को बीएसई में 277 अंक की गिरावट आई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज़ (बीएसई) का निफ़्टी भी 194 अंक गिरा और 3074 तक जा पहुँचा. बुधवार को 674 अंक की गिरावट के बाद गुरुवार को बीएसई में 277 अंक की गिरावट आई थी. पहले आया उछाल, फिर गिरा सूचकांक हालाँकि शुक्रवार सुबह बीएसई कुछ सुधरा था और सकारात्मक संकेतों के साथ शुरु हुआ था. सुबह सूचकांक में 205 अंकों का उछाल आया था और वह 10786 तक जा पहुँचा था. उसके बाद सूचकांक में उतार- चढ़ाव आते रहे. सूचकांक के शेयरों पर नज़र डालें तो रिलायंस इन्फ़्रास्ट्रक्चर 12 प्रतिशत गिरा और निर्माण कंपनियाँ जेपी एसोसिएट्स और डीएलएफ़ और एनटीपीसी के शेयरों में ख़ासी गिरावट आई. जहाँ बीएसई के रिएलटी सूचकांक में लगभग 10 प्रतिशत गिरावट आई है वहीं तेल और गैस के क्षेत्र में 11.5 प्रतिशत गिरावट आई. ग़ौरतलब है कि यूरोपीय बाज़ारों में शेयर बाज़ारों में मामूली तेज़ी आई और कुछ लाभ भी नज़र आए. जहाँ तक न्यूयॉर्क के शेयर बाज़ार में 4.7 प्रतिशत का सुधार नज़र आया वहीं टोक्यो का निक्केई 2.8 प्रतिशत के सुधार के साथ बंद हुआ. |
इससे जुड़ी ख़बरें सेंसेक्स दो साल के निम्नतम स्तर पर06 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय बाज़ार में जारी रही गिरावट08 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में मची खलबली10 अक्तूबर, 2008 | कारोबार बीएसई मामूली बढ़त पर बंद हुआ14 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ारों में तेज़ी का रुख़14 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||