BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अक्तूबर, 2008 को 02:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेयर बाज़ार दो वर्षों के निचले स्तर पर
जापनी शेयर बाज़ार
एशियाई शेयर बाज़ार भी लगातार गिर रहे हैं
अमरीकी और यूरोपीय शेयर बाज़ारों में आई गिरावट के असर से भारतीय शेयर बाज़ारों में भी तेज़ गिरावट आई है. सेंसेक्स चार फ़ीसदी नीचे है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दस हज़ार से नीचे आ गया है.

शुरुआती दो घंटों में यह नौ हज़ार 700 के स्तर पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ़्टी जुलाई 2006 के बाद पहली बार तीन हज़ार के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है.

तेल मार्केटिंग कंपनियों को छोड़ कर लगभग सभी क्षेत्रों की कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.

अन्य एशियाई बाज़ारों में जापान का सूचकांक निक्केई सात फ़ीसदी, कोरियाई सूचकांक आठ फ़ीसदी और हॉंगकॉंग का हैंगसैंग लगभग पाँच फ़ीसदी नीचे है.

विश्वास का संकट

वैश्विक आर्थिक मंदी के डर के कारण निवेशकों का विश्वास लौट ही नहीं रहा है और इसके चलते अमरीकी और यूरोपीय शेयर बाज़ार में फिर गिरावट दर्ज की गई.

कुछ बड़ी अमरीकी कंपनियों में नौकरियों में कटौती की ख़बरों और कई बड़ी कंपनियों के ख़राब तिमाही नतीजों के चलते बाज़ार का विश्वास डगमगाया हुआ दिखा.

अमरीका में व्हाइट हाउस में दुनिया भर के नेताओं का एक सम्मेलन करने की घोषणा की गई है लेकिन इस घोषणा से भी बाज़ारों को आश्वस्त करने में सफलता नहीं मिली है.

अगले महीने होने वाले इस सम्मेलन में अब तक उठाए गए आर्थिक क़दमों की समीक्षा की जाएगी और संकट को गहराने से रोकने के लिए क़दम उठाने की घोषणा की जाएगी.

पश्चिमी बाज़ार में गिरावट

याहू और दवा कंपनी मर्क में कर्मचारियों की संख्या कम किए जाने की ख़बर ने अमरीकी और यूरोपीय बाज़ार की चिंता बढ़ा दी है.

वॉल स्ट्रीट के डाउ जोन्स इंडेक्स में कारोबार 5.7 प्रतिशत यानी 514 अंकों की गिरावट के साथ 8,519 अंकों पर बंद हुआ.

वॉल स्ट्रीट
अमरीकी कंपनियों के तिमाही नतीजों का भी असर बाज़ार पर हुआ है

तो दूसरी ओर लंदन के संवेदी सूचकांक में 4.5 प्रतिशत और जर्मनी के संवेदी सूचकांक में भी 4.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

माना जा रहा है कि निवेशकों पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन और बैंक ऑफ़ इंग्लैंड के गवर्नर मेर्विन किंग के बयानों का भी असर हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा दिखता है कि ब्रिटेन 16 सालों में पहली आर्थिक मंदी का सामना करने जा रहा है.

विशेषज्ञों का कहना है कि तेल और तांबे की घटती क़ीमतों के चलते भी बाज़ार में गिरावट आई है.

कच्चे तेल की क़ीमतें 16 महीनों के न्यूनतम स्तर तक गिरकर 66.66 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुँची है.

जापान में शेयर बाज़ार पर जहाँ अमरीका और यूरोप के बाज़ार का असर था वहीं इस पर इस ख़बर का भी असर पड़ा कि पिछले साल जापान के व्यावसाय में 94 प्रतिशत की कमी आई है. इस कमी का कारण निर्यात में कमी और ऊर्जा आयात की बढ़ती क़ीमतों को बताया जा रहा है.

परेशान मध्यवर्गनकदी का संकट गहराया
वैश्विक मंदी की वजह से भारत में भी नकदी की समस्या गहरा गई है.
 (फ़ाइल फ़ोटो)रियल एस्टेट की बारी!
भारत में उड्डयन के बाद रियल एस्टेट की नौकरियों पर गाज गिर सकती है.
हेनरी पॉलसनबजट घाटा तीन गुना
अमरीका का वार्षिक बजट घाटा अधिकतम स्तर तक पहुँच गया है.
महामंदी से तुलना
मौजूदा आर्थिक संकट की तुलना वर्ष 1930 की महामंदी से हो रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
नकदी के संकट ने भारत को जकड़ा
20 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
एशियाई बाज़ार बुरी तरह लुढ़के
16 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
बैंको को 250 अरब डॉलर की मदद
14 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>