|
बुश ने बुलाया विश्व आर्थिक सम्मेलन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश अगले महीने की 15 तारीख़ को पहले वैश्विक आर्थिक सम्मेलन की मेज़बानी करने जा रहे हैं. अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस के अधिकारियों का कहना है कि इस सम्मेलन में मौजूदा आर्थिक संकट और इससे निपटने के तरीक़ों पर चर्चा की जाएगी. इस सम्मेलन में दुनिया के 20 विकसित और विकासशील देशों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है. चूंकि यह सम्मेलन अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के तुरंत बाद होगा इसलिए इसमें राष्ट्रपति पद के लिए विजयी उम्मीदवार भी हिस्सा लेंगे. डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक़ ओबामा ने इस सम्मेलन का स्वागत किया है. वॉशिंगटन डीसी में होने वाले इस सम्मेलन में आर्थिक संकट से निपटने के लिए अब तक उठाए गए क़दमों की समीक्षा की जाएगी और आगे गिरावट को रोकने के लिए एहतियाती उपायों पर भी विचार होगा. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता डाना पैरिनो ने कहा, "इस सम्मेलन में दुनिया भर की वित्तीय संस्थाओं और नियामक एजेंसियों के लिए सुधार के सिद्धांत पर सर्वसम्मति का प्रयास किया जाएगा." इसके बाद सम्मेलन में इस बात पर ज़ोर दिया जाएगा कि आगे के लिए कौन से क़दम उठाए जाएँ. पहले इस सम्मलेन को वर्ष के अंत में बुलाने का फ़ैसला किया गया था लेकिन कुछ यूरोपीय नेताओं ने इसे पहले बुलाने के लिए दबाव बनाया. फ्रांसिसी राष्ट्रपति निकोलस सार्कोज़ी का कहना था कि यह सम्मेलन न्यूयॉर्क में होना चाहिए. इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्वबैंक के अध्यक्षों और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को भी इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें मंदी की आशंका से बाज़ार का गिरना जारी23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार तेल की क़ीमतों में ज़बर्दस्त गिरावट23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार चीन की विकास दर फिर गिरी20 अक्तूबर, 2008 | कारोबार दो साल बाद सूचकांक दस हज़ार के नीचे17 अक्तूबर, 2008 | कारोबार जेट से निकाले गए कर्मचारी बहाल होंगे16 अक्तूबर, 2008 | कारोबार एयर इंडिया कर्मियों को छुट्टी का प्रस्ताव16 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||