|
शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अर्थव्यवस्था में मंदी की ख़बरों के बीच एक बार फिर दुनिया के शेयर बाज़ारों में गिरावट आई है. बुधवार को एशियाई शेयर बाज़ारों में गिरावट आई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भी 727 अंकों की गिरावट देखी गयी है. जापान में टोक्यो का निक्केई सूचकांक पाँच प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. हांगकांग के शेयर बाज़ार में भी ऐसी ही गिरावट देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाज़ार के मुख्य सूचकांक में दो प्रतिशत की गिरावट महत्वपूर्ण है कि ऐसे ही रुझान यूरोप और अमरीका के शेयर बाज़ारों में मंगलवार को देखने को मिले थे. हालाँकि बुधवार को युरोप के शेयर बाज़ार में उतनी गिरावट नहीं आई बल्कि बाज़ार में कुछ हद सुधार दिखा. सेवा क्षेत्र में बदहाली शेयर बाज़ार में आई गिरावट की वज़ह अमरीकी अर्थव्यवस्था के सेवा क्षेत्र में पिछले छह वर्षों में होने वाली सबसे ज़्यादा मंदी है. उल्लेखनीय है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था में बड़ी भागदारी सेवा क्षेत्रों की है. सेवा क्षेत्र में होने वाली गिरावट की वज़ह से ही अमरीकी अर्थव्यवस्था की मंदी भी चर्चा में है. सिर्फ़ चीन, ताइवान और कोरिया के बाज़ारों पर इस मंदी का असर नहीं पड़ा है. चीन में चंद्र पंचाग के मुताबिक होने वाले नए वर्ष की छुट्टी की वज़ह से ये बाज़ार बंद हैं. बीबीसी की आर्थिक संवाददाता रिबेकी मार्सटन का कहना है कि बाज़ार में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमरीका का फेड्रल रिज़र्व बैंक फिर से ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें एशियाई बाज़ार में सुधार का दौर जारी24 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट28 जनवरी, 2008 | कारोबार 'पैकेज ऊँट के मुँह में जीरा जैसा'19 जनवरी, 2008 | कारोबार कम होगी वैश्विक विकास दर : विश्व बैंक09 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||