|
ताइवान की जनता को मिले वाउचर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वैश्विक आर्थिक संकट से निपटने और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ताइवान की सरकार अपने नागरिकों को शॉपिंग वाउचर देने शुरू कर दिए हैं. लगभग 2 करोड़ 27 लाख लोगों को 107 डॉलर की राशि के वाउचर दिए जाएँगे और वे लोग इन्हें वर्ष 2009 में विभिन्न दुकानों, रेस्तरां और सुपर मार्केट में इस्तेमाल कर सकेंगे. देशभर में वाउचर बाँटने के स्थलों पर रविवार को लोगों की कतारें लग गईं. जापान में 1999 में लागू की गई ऐसी ही एक योजना के आधार पर की गई इस पहल पर ताइवान सरकार को 2.53 अरब डॉलर की लागत आएगी. बीमार अर्थव्यवस्था इस योजना के समर्थकों का कहना है कि ये योजना देश की बीमार अर्थव्यवस्था को सहारा देगी. इन वाउचरों को सितंबर माह के अंत तक इस्तेमाल कर लिया जाना चाहिए. लेकिन इसके आलोचकों का कहना है कि ये क़दम पैसों की बर्बादी है और सरकार को इसके लिए पैसे उधार लेने पड़े हैं. इस योजना की घोषणा करते वक्त देश के प्रधानमंत्री लीयू चाओ शिवान ने कहा था, "वैश्विक अर्थव्यवस्था के कुछ समय के लिए अस्थिर रहने की आशंका है, ऐसे में लोगों की मदद के लिए ये कूपन वाली योजना ज़रूरी है." उन्होंने संवाददाताओं से कहा, " ये योजना अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने के लिए है. इससे वर्ष 2009 में देश के सकल घरेलू उत्पाद में 0.64 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद की जा रही है." ये योजना एक अहम आर्थिक संस्था काउंसिल फ़ॉर इकोनोमिक प्लानिंग एंड डेवलपमेंट ने बनाई है. सितंबर और अक्तूबर महीनों में ताइवान की अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट आई है और निर्यात पिछले वर्ष की तुलना में 8.3 प्रतिशत नीचे चला गया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ऋण संकट से निपटने का अनोखा तरीक़ा21 नवंबर, 2008 | कारोबार ब्रिटेन में ब्याज दर न्यूनतम स्तर पर08 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी अर्थव्यवस्था बहुत बीमार: ओबामा 06 जनवरी, 2009 | कारोबार अर्थव्यवस्था में जान फूँकने के लिए पैकेज02 जनवरी, 2009 | कारोबार गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाज़ार31 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट28 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में फिर तेज़ गिरावट28 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||